19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने बताया- बजरंगबली और बजरंगदल में क्या है अंतर

- एमपी पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल- बताया- बजरंगबली और बजरंग दल में अतंर- ग्राम सिपेला में आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल- भाजपा सरकार पर जमकर बरसे भूपेश बघेल

2 min read
Google source verification
News

मुख्यमंत्री ने बताया- बजरंगबली और बजरंगदल में क्या है अंतर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले पहुंचे। बता दें कि, वो यहां पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के गृह ग्राम सुपेला में आयोजित श्रीमद भागवत गीता कथा में शामिल होने आए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने यहां व्यासपीठ की पूजा - अर्चना की, साथ ही कथावाचक चित्रलेखा से आशीर्वाद भी लिया। कथा का श्रवण कर भागवत भगवान की आरती में भी सम्मिलत हुए। इस दौरान भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना तो साधा ही, साथ ही बजरंगबली और बजरंग दल के बीच का अंतर भी बताया।

भागवत कथा में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, भगवान श्री कृष्ण ने गाय पालन का संदेश दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि, अब मध्य प्रदेश आया हूं तो यहां जबलपुर के एक व्यंग्यकार हैं हरिशंकर परसाई, उनका एक व्यंग्य याद आ गया। उन्होंने कहा है कि, पूरी दुनिया में गाय दूध देने का काम करती है। लेकिन, सिर्फ हमारा हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है, जहां गाय वोट दिलाने का भी काम करती है।

यह भी पढ़ें- मुरैना हत्याकांड में बड़ा खुलासा : लोग मर रहे थे और पुलिसकर्मी बोला- 'जितने मर रहे हैं मरने दो...', देखें वीडियो


दुनियाभर में सिर्फ हिंदुस्तान है, जहां गाय दूध देने के साथ वोट भी दिलाती है- CM भूपेश

उन्होंने आगे कहा कि, इस समय गाय की समस्या देशभर में है, जिसपर राजनीति तो की जाती है, लेकिन उसकी सेवा करने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, पर हमले इस समस्या का हल खोज निकाला है। गाय दुधारू हो या ना हो, बीते 2 वर्षों से छत्तीसगढ़ में गोबर 2 रुपए किलो पर खरीदा जा रहा है। गोबर का वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर 10 रुपए किलो बेचा भी जा रहा है।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल का वीडियो वायरल : डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और झगड़ा


छत्तीसगढ़ में हर घर में रामायण

मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने बजरंगबली और बजरंगदल में अंतर भी बताया। उन्होंने जबलपुर की घटना का जिक्र करते हुए बजरंगदल का उदाहरण दिया, जबकि, कांग्रेस को बजरंग बली का सच्चा आराध्य बताया। कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि, उन्होंने हनुमानजी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित करवाई है। साथ ही, कहा कि, छत्तीसगढ़ के हर घर में रामायण होती है। हर साल रामायण कराई जा रही है। एक विधानसभा पद के प्रत्याशी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पूरे परिवार की हत्या करने की बात कही है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, अब इस बारे में प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे क्या ?