
Comedian Avinash Video Sang will give a message to play Dry Holi
सीधी. कॉमेडियन अविनाश तिवारी व उनकी टीम होली पर वीडियो सांग तैयार कर रही है। मंगलवार को इसकी इंद्रराज पैलेस में शूटिंग की गई। अविनाश ने बताया वीडियो सांग 15 मार्च तक लांच किया जाएगा। इसमें गायक प्रकाश तिवारी मधुर का विशेष सहयोग है। खजुरी निवासी अविनाश तिवारी सोशल मीडिया खासकर यू-ट्यूब पर अलग पहचान बनाई है। उनके कॉमेडी वीडियो काफी चर्चित हैं। कॉमेडी के साथ उन्होंने गायकी की ओर रुख किया है।
ऑडियो-वीडियो सांग भी लांच
ऑडियो-वीडियो सांग भी लांच किए हैं। उनका यह वीडियो सांग भी होली के पहले ही लांच कर दिया जाएगा। अविनाश ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया, यह वीडियो सांग भी बघेली बोली में तैयार किया जा रहा है। इसमें देवर-भाभी व ***** के बीच फाग खेलने का दृश्य है। लेकिन किसी प्रकार का फूहड़पन नहीं है। परिवार के साथ बैठकर देखा और सुना जा सकता है। वीडियो सांग के जरिए सूखी होली खेलने के लिए लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।
इधर, देश की उन्नति में सहयोग करें करदाता
आयकर आधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग अपने समस्त करदाता अग्रिम कर की अंतिम किस्त की उचित गणना कर उसका भुगतान समय से करें एवं देश की प्रगति में अपना योगदान दें। ऐसे समस्त निर्धारिती जिनके स्रोत पर काटे गए/संग्रहित किए गए कर के बाद वित्तीय वर्ष के लिए कर देयता 10 हजार या उससे अधिक हो वह अग्रिम कर के भुगतान के लिए उत्तरदायी हैं। समस्त आयकर दाताओं से अपील की गई है कि आयकर विभाग द्वारा आयकर अधिनियम के अंतर्गत दंड, ब्याज एवं अन्य कठोर कार्रवाई से बचने के लिए 15 मार्च को या उससे पूर्व अपने देय अग्रिम कर का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें।
Published on:
13 Mar 2019 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
