13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी के चुरहट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह को ऐसे दी मात, जानिए भाजपा ने हराने के लिए क्या बनाई थी रणनीति

कार्यकर्ताओं के बल पर पूर्ण हुई चुरहट फ तह की मंशा

less than 1 minute read
Google source verification
Congress leader Ajay Singh has given such a conclusion

Congress leader Ajay Singh has given such a conclusion

सीधी. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश मिश्रा ने मंगलवार को रामपुर नैकिन मंडल पिपरांव, भरतपुर, रैदुअरिया, शिकारगंज, अगडाल, चोभरा दिग्विजय ंिसह, भैंसरहा, खारा, कपुरी कोठार, अमिलई, बघवार सहित अन्य गांवों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, राजीव लोचन तिवारी, लवकुश गर्ग, पवन पांडेय भी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने कहा कि चुरहट विधानसभा की जीत से एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान बढ़ा है। कांग्रेस के अभेद किले को ढहा कर उन्होंने अपनी ताकत को अहसास कराया है।

भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बल पर हराया अजय सिंह को
कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह संभव हुआ। इसके लिए सम्मान के असली हकदार बूथ कार्यकर्ता हंै। उन्होंंने लोस चुनाव में भी डेढ़ गुना से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। संतोष तिवारी, राममणि द्विवेदी, रोहित तिवारी, गुलाम गौस, शिवशंकर पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, इंद्रमणि कुशवाहा, ब्रजेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, नारायण दास कुशवाहा, अनिल पांडेय, वीरेंद्र सिंह परिहार, राजबहोरन सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, अश्वनी त्रिपाठी, तीरथ चौधरी, संजय वैस भी उपस्थित थे।

इधर, कलेक्टर-एसपी के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन
टीवी पत्रकार से बहरी पुलिस की अभद्रता के विरोध में एसपी कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। कलेक्टर अभिषेक सिंह व एसपी तरुण नायक ने धरना स्थल पर पहुुंचे और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। कलेक्टर ने घटनाक्रम के संबंध में क्षमा मांगते हुए भविष्य में इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने भी इस पर सहमति जताई। अधिकारियों का कहना था कि गलतफहमी के चलते यह आंदोलन शुरू हुआ। इसमें जिला एवं पुलिस प्रशासन संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करेगा।