25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों ने विधायक को घेरा, हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे पुलिसवाले और अधिकारी पर नहीं छोड़ा

एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की दोनोें प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा इसके लिए कमर कस चुके हैं और सक्रियता बढ़ा दी है. सत्ताधारी पार्टी अपनी उपलब्धियां बताने विकास यात्रा निकाल रही है. हालांकि कई जगहों पर इस यात्रा का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है और नेताओं को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है.

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

deepak deewan

Feb 15, 2023

sidhi_vikasa_yatra.png

सीधी. एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की दोनोें प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा इसके लिए कमर कस चुके हैं और सक्रियता बढ़ा दी है. सत्ताधारी पार्टी अपनी उपलब्धियां बताने विकास यात्रा निकाल रही है. हालांकि कई जगहों पर इस यात्रा का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है और नेताओं को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. सीधी जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को लोगों ने घेर लिया. उनके साथ आए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसवाले हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे पर लोगों ने विधायक को नहीं छोड़ा. अपनी बात रखने के बाद ही विधायक को यहां से जाने दिया गया.

ग्राम पंचायत ताला पहुंचे विधायक के वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया- विकास यात्रा के दौरान धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत ताला पहुंचे विधायक के वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया। यहां आए लोगों ने जोरदार नारेबाजी भी की। अधिकारी और पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर मिन्नत करते रहे पर लोग नहीं माने।

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम ताला में हुई सभा में विधायक ने ग्रामीणों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान कुछ ग्रामीण योजनाओं का ठीक से लाभ नहीं मिलने से असंतुष्ट नजर आए। जैसे ही शाम 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ और विधायक मंच से उतरे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। नाराज लोगों से बचते-बचाते विधायक अपने वाहन में बैठे और रवाना होने लगे तो ग्रामीण वाहन के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों ने हाथ जोड़कर शांत होने की बात कही।