28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे माता रानी ! एमपी में मूर्ति के साथ हजारों साल पुराना मंदिर उखाड़ ले गए चोर…

Entire Temple Stolen: मां जगदंबा की मूर्ति के साथ पूरा मंदिर ही चुरा ले गए चोर, अब बचा है सिर्फ गड्ढ़ा...।

2 min read
Google source verification
Entire Temple Stolen

Entire Temple Stolen: आपने मंदिरों से मूर्ति या फिर मूर्ति के आभूषण चोरी होने यहां तक की दान पेटी चोरी होने की खबरें तो सुनी और देखी होंगी लेकिन क्या कभी सुना है कि पूरा मंदिर चोरी हो गया है..नहीं ना..लेकिन ये सच है और ये घटना है मध्यप्रदेश के सीधी जिले की। जहां नवरात्रि के पहले ही मां जगदम्बा का एक मंदिर चोर उखाड़ ले गए। घटना सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के पास जंगल की है।

पूरा मंदिर चुरा ले गए चोर

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के बीच जंगल में आस्था का केंद्र रुर्रानाथ धाम स्थित है। उसके ठीक बगल में मां जगदम्बा का मंदिर बना हुआ था जो हजारों साल पुराना बताया गया है। नवरात्रि के पहले दिन जब भक्त मां जगदंबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मां जगदम्बा का पूरा का पूरा मंदिर ही गायब है। जहां पर मंदिर था वहां पर बड़ा सा गड्ढा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Devar Bhabhi Affair: 'भाभी' की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा



वन विभाग को मंदिर चोरी की खबर नहीं

मंदिर चोरी होने की सूचना जब ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर वन विभाग की जमीन पर था इसलिए वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वन विभाग के अमले को मंदिर चोरी होने की भनक तक नहीं थी जबकि इसी क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त करती रहती है। बताया तो ये भी गया है कि वन विभाग न तो जगदम्बा देवी के मंदिर को संरक्षित कर रहा था और न ही उसका संवर्धन ग्रामीणों को करने दे रही थी। पूरा का पूरा मंदिर चोरी होने से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।


यह भी पढ़ें- सरकारी बंगले में रिश्वत के नोट गिन रहे प्राचार्य ने लोकायुक्त को देखते ही पकड़ लिया सिर