
टाइगर रिजर्व के जंगलों में धधक रही आग, हजारों पेड़-पौधे जलकर राख
आग पर काबू पाना बड़ी चुनौती, वन्य प्राणियों पर भी खतरा
सीधी. संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का जंगल भीषण आग की चपेट में है। बीते करीब एक सप्ताह से आग लगातार फैलती जा रही है। भड$की आग पर काबू पाने संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से किये जा रहे प्रयास विफल नजर आ रहे हैं।
आग पर काबू पाना बड़ी चुनौती
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जंगल में फैलती इस आग से हजारों की संख्या में पेड़ पौधे जल कर राख हो चुके हैं, वहीं वन्य प्राणियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। बताया गया, यह आग संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेजी से फैल रही है। अभी तक 10 किमी क्षेत्र से ज्यादा का एरिया आग से प्रभावित हो चुका है। वन परिक्षेत्र वस्तुआ के केशलार, बड$कावन और करचा गरूण पाठ कोर और बफर जोन इलाकों में आग फैलती जा रही है।
विफल हो रहे प्रयास
टाइगर रिजर्व एरिया के जंगल में फैली आग की सूचना सेटेलाइट के माध्यम एवं फायर वाचरों के माध्यम से प्रबंधन को मिल रही है। संबंधित क्षेत्रों में आग बुझाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं, लेकिन पहुंच विहीन क्षेत्र के साथ ही वहां तक संसाधन नहीं पहुंच पाने के कारण आग पर काबू पाने सारे प्रयास विफल हो रहे हैं। आग बुझाने के लिए पत्तियों की कङ्क्षटग, ग्लोबल व श्रमिकों का सहयोग लिया जा रहा है।
ये बताए जा रहे कारण
संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अमित कुमार दुबे ने पत्रिका से चर्चा के दौरान आगजनी का कारण, महुआ चुनने वाले ग्रामीणों द्वारा आग लगाना, हाथियों के झुंड को भगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा आग लगाना मुख्य रूप से बताया जा रहा है। रिजर्व क्षेत्र में विस्थापन नहीं होने के कारण ग्रामीणों की जंगल क्षेत्र से आवाजाही हो रही है, कोई भी ग्रामीण धूम्र पान कर ङ्क्षचगारी फेंक देता है तो सूखे पत्तों के माध्यम से आग तेजी से फैल जाती है।
आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बीते तीन दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जंगल क्षेत्र में आग बुझाने के बड़े संसाधन पहुंचाना मुश्किल है, इसलिए आग बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण है, इसके बावजूद आग बुझाने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
अमित कुमार दुबे, सीसीएफ संजय टाइगर रिजर्व सीधी
Published on:
09 Apr 2025 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
