19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है बाल लोक गायिका मान्या पांडे, देशभर में चर्चित हुए इनके लोकगीत

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, समेत कई केंद्रीय मंत्री कर चुके हैं तारीफ...।

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Manish Geete

Jan 24, 2023

manya.jpg

बाल लोक गायिका मान्या पांडे

सीधी। देश की सबसे छोटी बाल लोक गायिका के रूप में ख्याति अर्जित कर चुकी मान्या पांडेय जिले के लोक गीतों को देश भर में पहचान दिला रही हैं। इनके द्वारा गाए गए लोक गीतों के साथ ही सरकारी योजनाओं और सड़क सुरक्षा संबंधी बघेली लोक गीत प्रदेश भर में पापुलर हो चुके हैं।बघेली लोकगी तों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी सराहना की जा चुकी है।

जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत एक छोटे से गांव भरतपुर में एक साधारण परिवार में 17 सितंबर 2010 को मान्या का जन्म हुआ था। मान्या के पिता अखिलेश पांडेय समाजसेवी व माता आराधना पांडेय गृहणी हैं। दो बहनों में छोटी मान्या को चार वर्ष की उम्र में ही दर्जनों फिल्मी गाने व लोक गीत याद हो गए थे।

मान्या को 200 से अधिक लोकगीत मौखिक रूप से याद हैं। इनके मतदाता जागरूकता अभियान के पांच लोकगीतों को निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित किया गया था, और उन्हें विस चुनाव 2018 एवं लोस चुनाव 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था और उनके गाने रीवा एवं शहडोल संभाग के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता के लिए बजाये गए थे। मान्या को वर्ष 2018 से 2020 तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था। 2021 में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, पुलिस विभाग द्वारा ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था।

एक सैकड़ा से अधिक मिल चुके हैं सम्मान

मान्या वर्ष 2015 से लेकर अब तक करीब तीन सैकड़ा से अधिक बघेली लोकगीतों की रिकॉर्डिंग कर चुकी हैं साथ ही देश भर में दो सैकड़ो से अधिक शासकीय एवं अशासकीय सामाजिक कार्यक्रमों के मंचों में प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।