
jeevan suraksha abhiyan news in sidhi
सीधी। यातायात प्रभारी ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। बुधवार को वे जमोड़ी चौकी प्रभारी बलराम यादव के वाहन का चालान बनाते हुए इस बात के संकेत दिए हैं। नियम तोडऩे वाले कोई भी हों बख्शे नहीं जाएंगे।
बताया कि जमोड़ी चौकी प्रभारी बलराम यादव के निजी वाहन पर (एमपी-53 टीए 0294) पर काली फिल्म लगी थी। जिस कारण उसे जब्त कर पुलिस कंट्रोल रूम मेें खड़ा करा दिया था। बाद में वाहन मालिक ने 500 रुपए अर्थदंड अदा कर वाहन ले गया।
ऐसे हुई शुरुआत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात प्रभारी की इस कार्रवाई से समाज में अच्छा संदेश गया है। क्योंकि जनमानस में अवधारणा बन गई थी कि पुलिस चेहरा देखकर कार्रवाई करती है। नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वाले पुलिस व अफसरों पर कार्रवाई नहीं की जाती। पत्रिका से चर्चा के दौरान यातायात प्रभारी जेबी सिंह ने कहा, अभियान के तहत हर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी, जो नियम विरुद्ध तरीके से चलता मिलेगा। चाहे वह वाहन पुलिस का हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी का। दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है।
2 लाख 62 हजार 250 रुपए हुई राजस्व वसूली
यातायात पुलिस ने 204 चालकों के लाइसेंस निरस्तगी के प्रस्ताव आरटीओ कार्यालय को भेजे हैं। 48 वाहनों का बीमा न होने पर प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। 20 मालवाहकों पर कार्रवाई की। इसमें ट्रक, बस, हाइवा सहित अन्य वाहन शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान वाहन चालकों से 2 लाख 62 हजार 250 रुपए का सम्मन शुल्क भी वसूल है।
जीवन सुरक्षा अभियान शुरू
एसपी तरुण नायक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने जीवन सुरक्षा अभियान शुरू किया है। 19 जुलाई से शुरू अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रभारी जेबी सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से देररात तक वाहनों की सघन जांच करती है।
ये बनें चेकिंग प्वाइंट
सम्राट चौक, अस्पताल तिराहा, कलेक्ट्रेट चौक, करौंदिया, गोपालदास मार्ग, लालता चौक, अमहा, गांधी चौक, जमोड़ी, पड़ैनिया, जोगीपुर, बायपास मार्ग सहित शहर के अन्य स्थलों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर अब तक 22 नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई कर चुकी है। इनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
48 वाहनों पर कार्रवाई
जरूरी दस्तावेज व फिटनेस प्रमण पत्र न होने पर 48 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। इस दौरान चालकों को समझाइश दी गई है कि सभी कागजात लेकर चलें। यदि चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए सभी कागजात लेकर चले तो असुविधा नहीं होगी।
Published on:
02 Aug 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
