20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में तीन गुनी हो गई सीधी सांसद की संपत्ति, चल-अचल के साथ बैंक बैलेंस भी बढ़़ा

लोकसभा चुनाव: नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को सौंपे शपथ पत्र से हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
Sidhi MP became Watchman on Social Media

Sidhi MP became Watchman on Social Media

सीधी. सांसद रीति पाठक की संपत्ति बीते पांच साल में तिगुनी से ज्यादा हो गई। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंसी पिस्टल खरीदी। भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ-पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 51 लाख 33 हजार 710 रुपए बताई थी, लेकिन 5 साल बाद सोमवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र में उन्होंने जो जानकारी दी है। इसके अनुसार सांसद रीति पाठक की चल-अचल संपत्ति 5 करोड़ 33 लाख है। इसमें रीति की संपत्ति 2.42 करोड़ और उनके पति की 2.91 करोड़ रुपए शामिल है।

property has been tripled in five years" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/09/sd0921_4400316-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

22 लाख बढ़ा बैंक डिपोजिट
शपथ पत्रों का विश्लेषण करें तो अचल संपत्ति के साथ बैंक बैंलेस में भी काफी वृद्धि हुई है। गत चुनाव के दौरान उनके बैंक खाते में कुल 34 लाख 35 हजार 310 रुपए थे, जबकि अब सांसद के बैंक में 56 लाख 54 हजार 1 रुपए अर्थात पांच साल में बैंक खाते में 22 लाख 18 हजार 619 रुपए की वृद्धि हुई है।

सांसद बनने के बाद खरीदी लग्जरी कार
सांसद बनने के बाद रीति पाठक के नाम 29 लाख की लग्जरी कार खरीदी है। वहीं वर्तमान में उनके नाप पर 32 लाख 56 लाख 54 हजार बीमा व बैंक में फिक्स डिपोजिट भी है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika