1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट निगरी में मनाया गया औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
Madhya Pradesh State Industrial Safety Week ends

Madhya Pradesh State Industrial Safety Week ends

सीधी। जेपी निगरी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा हर वर्ष कीे भांति इस वर्ष भी 3 सेे 10 दिसंबर तक मध्य प्रदेश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक किया गया। समापन समारोह में विनोद शर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष (ओ एंड एम) द्वारा सुरक्षा ध्वज का अवरोहण करके मध्य प्रदेश सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया, तत्पश्चात् विनोद शर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष (ओ एंड एम) ने बताया कि सभी प्रणालियों में संचालित सभी सिस्टम सुचारू रूप से कार्य करें यह सुनिश्चित करें एवं कार्य स्थल पर हाउस कीपिंग पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया। जितेंद्र बाबू ने 3 दिसंबर सेे 10 दिसंबर तक सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए किए गए कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, जिसमें सुरक्षा विभाग द्वारा आई़एमएस जागरूकता प्रतियोगिता, सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता, सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता, कार्यस्थल पर ही ऑनस्पाट क्विज प्रतियोगिता, फ ायर ड्रील प्रतियोगिता, नो योर पीपीई़़़ प्रतियोगिता, सेफ यूज हेंडलिंग ऑफ क्लोरीन एवं टाउनशिप की महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों के लिए गृह एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया, जिसमें 590 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता को प्रदर्शित किया, तत्पश्चात प्रतियोगिता में विजयी 44 उम्मीदवारों को मुख्य अतिथि विनोद शर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष (ओ एंड एम) द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एलडी जयसिंघानी वरिष्ठ संयुक्त अध्यक्ष (ओ एंड एम), एके श्रीवास्तव वरिष्ठ संयुक्त अध्यक्ष (मानव संसाधन), बी़़के ंिसंह वरिष्ठ महाप्रबंधक (सीएचपी), यतींद्र खरे वरिष्ठ महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन), अशोक शर्मा सीई (जेएनसीजीयू), अरूण कुमार उपाध्याय मुख्य प्रबंधक (संरक्षा), जितेंद्र बाबू एवं सेफ्टी टीम के अलावा सभी जेपी पॉवर प्लांट एवं सीमेंट ग्राइंंिडग यूनिट व संविदाकार के प्रमुख एवं श्रमिकगण़ उपस्थित रहे।