16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल स्टोर के गोदाम में MP पुलिस की दबिश, फिर जानिए क्या मिला अंदर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो स्थानों पर कार्रवाई में एक लाख 69 हजार की कोरेक्स जब्त, कुचवाही में पकड़ाया आरोपी तो उजागर कर दिया दूसरे कारोबारी का नाम

3 min read
Google source verification
medical store Raid in sidhi police

medical store Raid in sidhi police

सीधी। जिले में नशीली सीरप कोरेक्स की बिक्री तमाम प्रतिबंधों के बावजूद धड़ल्ले से चल रही है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी कोरेक्स की उपलब्धता काफी आसानी से है। इसका खुलासा शनिवार की रात सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई में हुआ। कुचवाही एवं शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रामा मेडिकल स्टोर के गोदाम में दबिश दी गई। वहां से 16 हजार 878 शीशी कोरेक्स जब्त की गई। इसकी कीमत 1 लाख 69 हजार 260 रुपए है।

कुचवाही में संचालित एक मेडिकल स्टोर से 78 सीसी कोरेक्स की जब्त की गई है। कुचवाही बाजार में दबिश देकर जिले की कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी के कब्जे से नशीली कोरेक्स दवा जब्त की। जब आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू की गई तो आरोपी ने कोरेक्स के दूसरे कारोबारी का भी खुलासा कर दिया। इस पर पुलिस द्वारा दबिश देकर की गई कार्रवाई में कोरेक्स सीरप का जखीरा हाथ लग गया।

दो स्थानोंं पर दी गई दबिश में पुलिस ने एक लाख 69 हजार 260 रुपए कीमत की कोरेक्स जब्त किया है। अवैध कोरेक्स की धरा पकड़ी में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बताया गया, कोतवाली थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक दीपक बघेल अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार को गस्त पर थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुचवाही में उपाध्याय मेडिकल स्टोर से कोरेक्स की अवैध बिक्री की जा रही है।

कोरेक्स की कीमत 7 हजार 160 रुपए

उपाध्याय मेडिकल स्टोर कुचवाही में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। यहां मेडिकल स्टोर संचालक अरुण कुमार उपाध्याय से पूछताछ के बाद मेडिकल स्टोर के अंदर कागज के एक कार्टन में मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स एनएफ की 100 एमएल वाली कुल 78 सीसी प्राप्त हुई। बिल बाउचर चेक करने पर मालूम पड़ा कि खरीदी व विक्रय का कोई सत्यापित एवं स्थापित रिकार्ड नहीं है। आरोपी अरुण कुमार उपाध्याय पिता रामसागर उपाध्याय 42 वर्ष निवासी कुचवाही के कब्जे से जब्त की गई कोरेक्स की कीमत 7 हजार 160 रुपए बताई गई।

गोदाम में दबिश

कोतवाली लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि जिले में रामा मेडिकल स्टोर संचालक कोरेक्स का थोक व्यवसायी है। उसकी सूचना पर पुलिस द्वारा रामा मेडिकल स्टोर के संचालक के गोदाम में दबिश दी गई। दुकानदार संदीप शेखर गुप्ता पिता चंद्रशेखर गुप्ता 38 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी गोदाम में 14 कार्टन में कोरेक्स एनएफ सीरप की 1 हजार 400 सीसी एवं दो कागज के कार्टूनों में 280 सीसी जब्त की गई। जब्त सीरप की कीमत 1 लाख 62 हजार 100 है। दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5, 13 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

गवाहों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कुचवाही एवं सीधी के मेडिकल दुकानों में मारे गए छापे के दौरान दो गवाहों को भी अपने साथ रखा गया था। उनकी मौजूदगी में छापा की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हैरत की बात यह रही कि दोनों दुकानो में भारी मात्रा में नशीला सीरप का जखीरा रखने के बाद भी इनके पास खरीदी व विक्रय का कोई सत्यापित व स्थापित रिकार्ड संधारित करते नहीं पाया गया। मेडिकल दुकानों में छापामार कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक दीपक बघेल के साथ ही प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह, आरक्षक बालेंद्र सिंह, आरक्षक आजाद खान मौजूद थे।

डॉक्टर की बिना पर्ची के होती थी बिक्री
कुचवाही में संचालित उपाध्याय मेडिकल स्टोर एवं पूजा पार्क सीधी में संचालित रामा फार्मा थोक दवा विक्रेता द्वारा बिना डॉक्टर के पर्ची के ही नशीली कोरेक्स सीरप की बिक्री की जा रही थी। खरीदने वाले लोग नशे के रूप में कोरेक्स का प्रयोग कर अपना स्वास्थ्य व जीवन खतरे में डाल रहे थे। थोक दवा दुकान होने के बावजूद रामा फार्मा द्वारा बड़े पैमाने पर फुटकर एवं अन्य छोटे दुकानदारों को नशीली सीरप की बिक्री की जा रही थी। नशा करने वाले युवा वर्ग के लड़के अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कोरेक्स की खरीदी कर अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डाले हुए थे।