
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में जितने भी सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा गया था उनमें से लगभग सभी को लगभग किसी न किसी पद पर बैठाया गया है। नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बने हैं तो वहीं प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप, राकेश सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है लेकिन सीधी से विधायक बनीं रीति पाठक का नाम मोहन मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है। रीति पाठक सीधी से सांसद थीं और उन्हें भी विधानसभा चुनाव में उतारा गया था।
रीति रह गईं खाली हाथ
सीधी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद रीति पाठक मध्यप्रदेश में मंत्री पद की रेस में शामिल थीं। आखिर तक उन्हें मंत्री पद का अहम दावेदार माना जा रहा था लेकिन आज जब राजभवन में मोहन मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ और मंत्रियों को शपथ दिलाई गई तो रीति के हाथ खाली ही रह गए। रीति पाठक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। रीति पाठक को मंत्री न बनाए जाने से उनके समर्थकों और सीधी के लोगों में निराशा है।
सांसद थीं अब विधायक रहेंगी रीति पाठक
रीति पाठक सीधी संसदीय सीट से सांसद थीं लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने सीधी विधानसभा सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव में रीति पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह को 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी और विधायक बनने के बाद सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। सांसदी से इस्तीफा देने के बाद से ही लगातार उनका नाम मंत्री पद की रेस में लिया जा रहा था।
Published on:
25 Dec 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
