21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : ‘मूत्र विसर्जन फेम’ विधायक केदार ने ऐसे कराई चरण वंदना, तस्वीर से फिर बवाल

तस्वीर से फिर बवाल: यह लिखा फेसबुक पर... सिरसी में जनसंपर्क के दौरान शिष्य घराने में जनमानस से भेंट

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Manish Geete

Oct 28, 2023

sidhi-election.png

केदार का फोन ऑफ था, समर्थकों ने कहा उनके पिता अवध शरण सिरसी के पुरोहित थे। यादव परिवार ने खुद आसन पर बैठाकर पैर धोए।

सीधी। समर्थक के दलित युवक पर मूत्र विसर्जन के छींटों से दागदार दामन वाले सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो विधानसभा चुनाव 2023 की बवालिया तस्वीर बन गई। शुक्रवार को विधायक ने सिरसी गांव में यादव समाज के लोगों से पैर धुलवाए और अपनी वंदना भी कराई। उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इसी परिवार के लोगों के सामने बैठे हुए फोटो पोस्ट की। इसमें लिखा- सिरसी में जनसंपर्क के दौरान शिष्य घराने में जनमानस से भेंट हुई। पर सोशल मीडिया पर यादव परिवार के बुजुर्ग सदस्य की केदार के पैर पर सिर रखी तस्वीर ही वायरल होती रही।

8 बार लड़े, 4 बार हारे: केदार 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। चार चुनाव हारे। एक बार गोपद बनास सीट से 1998 में जीते थे। सीधी विधानसभा सीट से 2008 से लगातार तीन चुनाव जीते हैं।

भाजपा से कट चुका टिकट

तीन माह पहले विधायक समर्थक प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया। वीडियो के बाद केदार का भाजपा ने टिकट काट दिया। भाजपा ने सीधी सांसद रीति पाठक को मैदान में उतारा है। रीति से केदार की पहले से अदावत है। केदार अब निर्दलीय मैदान में हैं। कांग्रेस से यहां ज्ञान सिंह मैदान में हैं।

कह चुके चारों सीट हारेगी भाजपा

केदार टिकट कटने के बाद से अनर्गल बयान दे रहे हैं। चुनाव लडऩे की घोषणा के साथ ही कहा था, इस बार भाजपा सीधी की चारों सीट से हार रही है। उन्होंने खुद को असली भाजपा और रीति को नकली भाजपा बताया था।