
MP election voting: sidhi vidhan sabha me 70 pratishat matdan
सीधी। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ। जिले में करीब 68 फीसदी मतदात हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग सीधी शहर की सीट पर हुई, जो आंकड़ों में 70 तक दर्ज हुई है। अंतिम आंकड़ों में मंगलवार देर रात के बाद तक संशोधन होगा। दो दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथ पर इवीएम खराबी से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा।
वहीं जगह भाजपा और कांग्रेस समर्थक आमने सामने हो गए, स्थिति मारपीट पर पहुंच गई। कुछ पोलिंग बूथों पर सीआरपीएफ जवानों की अनावश्यक सख्ती से लोग भड़क गए। कुछ केन्द्रों से तो लोग बिना मतदान किए ही वापस लौट आए। युवा मतदाआतों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। खासकर पहली बार मतदान करने के लिए वे खासे उत्सुक नजर आए।
पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा सीधी जिले में करीब दो फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। 2013 में 66.73 फीसदी वोटिंग हुई। 2013 में आंकड़ा बढ़कर 68.33 फीसदी हो गया। धौहनी विधानसभा अंतर्गत कई पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क न होने से समय पर फीडिंग नहीं हो पाई है। राहत की बात ये है कि मतदान में इस वर्ष महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पुरुष मतदाता ज्यादा संख्या में रोजगार के लिए महानगरों में रहते हैं।
जो चुनाव के समय घर नहीं आ पाते हैं। चुरहट में 68, धौहनी में 69, सिहावल में 65 और सीधी में जिले का सबसे ज्यादा 70.77 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले की चुरहट विधानसभा सीट में कंधवार बूथ पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की भी घटना घटित हुई, जबकि सिहावल में मतदाताओं और सीआरपीएफ जवान के बीच भिड़ंत हुई है। इसके अलावा अन्य केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया गया।
चारों में जीत की उम्मीद: कांग्रेस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा, मतदान के बाद जनता व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया है। इस आधार पर जिले की चारों सीटों में जीतने की उम्मीद है। जनता का विश्वास और निर्णय स्वागत योग्य है।
तीन जगह हमारी स्पष्ट जीत: भाजपा
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि जिले की चार में से तीन सीटें भाजपा स्पष्ट रूप से जीत रही है। उन्होंने बताया कि सिहावल विस क्षेत्र का फीडबैक अभी मैं नहीं ले पाया हूं। इसलिए वहां के संदर्भ में अभी कुछ नहीं कह पाऊंगा।
Published on:
29 Nov 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
