26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन…

MP NEWS: रेलवे अधिग्रहित जमीन की सूचना देने गांव गए चौकीदार को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंचे थे नायब तहसीलदार, ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला...।

2 min read
Google source verification
sidhi

MP NEWS: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में नायब तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार पर हुए हमले की इस घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना जिले के रामपुर नैकिन तहसील की है।

चौकीदार को छुड़ाने गए थे तहसीलदार

सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे पर मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे जानलेवा हमला हुआ। घटना पटेहरा गांव की है जहां रेलवे अधिग्रहित जमीन की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार गए थे। तहसील में पदस्थ चौकीदार को पटेहरा गांव में सीमांकन की सूचना तामिल करने के लिए भेजा गया था। जिसे गांव के लोनिया समुदाय के द्वारा बंधक बना लिया गया। बंधक चौकीदार ने फोन कर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे को फोन पर सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें- एमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा…

नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला

चौकीदार को बंधक बनाए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे और चौकीदार को छोड़ने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन पर ही रॉड और पत्थर से उन पर ही हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद नायब तहसीलदार बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और फिर खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने राजेंद्र लोनिया, दिलीप लोनिया, सनत लोनिया सहित अन्य चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- घंटों गायब रहे मोदी सरकार के मंत्री के शरीर पर मिले चोट के निशान, मचा हड़कंप..