
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में नायब तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार पर हुए हमले की इस घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना जिले के रामपुर नैकिन तहसील की है।
सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे पर मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे जानलेवा हमला हुआ। घटना पटेहरा गांव की है जहां रेलवे अधिग्रहित जमीन की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार गए थे। तहसील में पदस्थ चौकीदार को पटेहरा गांव में सीमांकन की सूचना तामिल करने के लिए भेजा गया था। जिसे गांव के लोनिया समुदाय के द्वारा बंधक बना लिया गया। बंधक चौकीदार ने फोन कर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे को फोन पर सूचना दी थी।
चौकीदार को बंधक बनाए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे और चौकीदार को छोड़ने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन पर ही रॉड और पत्थर से उन पर ही हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद नायब तहसीलदार बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और फिर खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने राजेंद्र लोनिया, दिलीप लोनिया, सनत लोनिया सहित अन्य चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
06 May 2025 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
