
फोटो- पत्रिका
MP News: चुनाव नजदीक आते हैं तो यही नेता जनता से वोट मांगने के लिए दर-दर भटकते हैं। चुनाव जीतने के बाद जब जनता के विकास कार्यों की बारी आती है तो इन्हीं नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंगती। ऐसा ही कुछ मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू(Leela Sahu) पिछले 1 साल से गांव की सड़क बनवाने की अपील कर रही हैं।
इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए हैं। वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिलीवरी की डेट बता दो, एक हफ्ते पहले उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। इधर, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी पीछे नहीं रहे। उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर देगा तो क्या हम सड़क बनवा देंगे।
वायरल वीडियो के सवाल पर सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जवाब दिया कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता है, हम व्यवस्था करेंगे। डिलिवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। साथ ही सांसद ने कहा कि वह सड़क नहीं बनाते हैं बल्कि सड़क तो इंजीनियर बनाते हैं। ठेकेदार बनाते हैं। उन्होंने इस सड़क कांग्रेस को जिम्मेदार तो ठहरा दिया। मगर सांसद जी भूल गए कि पिछली बार भाजपा से सीधी सांसद रीति पाठक ही थीं। जो कि वर्तमान में विधायक हैं। यहां तक की उनका मानना है कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने लीला साहू के वीडियो पर कहा कि पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं। कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है। विभाग की अपनी सीमाएं हैं, ऐसे तो कितने लोग है उनकी बहुत सारी डिमांड है। सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम हर मांग मान लेंगे।
एमपी कांग्रेस की ओर सवाल किया गया है कि सीधी की लीला साहू के इन सवाल पर सांसद राजेश मिश्रा का शर्मनाक जवाब आया है। “डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे!”
Updated on:
11 Jul 2025 07:26 pm
Published on:
11 Jul 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
