1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अपनी प्रेग्नेंसी डेट बताओ, हफ्ते भर पहले उठवा लेंगे’, लीला साहू ने सड़क मांगी तो सांसद जी ने दिया ऐसा जवाब…

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने जनप्रतिनिधियों से अपने गांव की सड़क की बनवाने की मांग तो नेताओं का ऐसा जवाब आया...

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Himanshu Singh

Jul 11, 2025

leela sahu road demand

फोटो- पत्रिका

MP News: चुनाव नजदीक आते हैं तो यही नेता जनता से वोट मांगने के लिए दर-दर भटकते हैं। चुनाव जीतने के बाद जब जनता के विकास कार्यों की बारी आती है तो इन्हीं नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंगती। ऐसा ही कुछ मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू(Leela Sahu) पिछले 1 साल से गांव की सड़क बनवाने की अपील कर रही हैं।

इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए हैं। वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिलीवरी की डेट बता दो, एक हफ्ते पहले उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। इधर, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी पीछे नहीं रहे। उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर देगा तो क्या हम सड़क बनवा देंगे।



एक हफ्ते पहले घर से उठवा लेंगे- सांसद डॉ राजेश मिश्रा


वायरल वीडियो के सवाल पर सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जवाब दिया कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता है, हम व्यवस्था करेंगे। डिलिवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। साथ ही सांसद ने कहा कि वह सड़क नहीं बनाते हैं बल्कि सड़क तो इंजीनियर बनाते हैं। ठेकेदार बनाते हैं। उन्होंने इस सड़क कांग्रेस को जिम्मेदार तो ठहरा दिया। मगर सांसद जी भूल गए कि पिछली बार भाजपा से सीधी सांसद रीति पाठक ही थीं। जो कि वर्तमान में विधायक हैं। यहां तक की उनका मानना है कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं।


क्या बोले PWD मंत्री राकेश सिंह



पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने लीला साहू के वीडियो पर कहा कि पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं। कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है। विभाग की अपनी सीमाएं हैं, ऐसे तो कितने लोग है उनकी बहुत सारी डिमांड है। सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम हर मांग मान लेंगे।

कांग्रेस ने भी किए सवाल


एमपी कांग्रेस की ओर सवाल किया गया है कि सीधी की लीला साहू के इन सवाल पर सांसद राजेश मिश्रा का शर्मनाक जवाब आया है। “डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे!”