Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana -एमपी में लाड़ली बहना योजना में काट रहे नाम, सीधी में महिलाओं ने कर दिया हंगामा

Ladli Behna Yojana names cut news मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना में कई महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सीधी

image

deepak deewan

Nov 19, 2024

Ladli Behna Yojana in MP

Ladli Behna Yojana in MP

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना में कई महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं। प्रदेश के सीधी जिले में ऐसी अनेक महिलाओं के नाम काट दिए गए जोकि योजना के लिए हर तरह से पात्र हैं। महिलाओं ने कलेक्टर को मामले की शिकायत की। अब उन महिलाओं के नाम दोबारा जोड़ने का आश्वासन दिया गया है। इससे पहले भी योजना में लाखों नाम काटे जा चुके हैं। कांग्रेस की मांग के बाद भी इन नामों को दोबारा जोड़ने की प्रक्रिया शुरु नहीं की गई।

लाड़ली बहना योजना में सीधी जिले के एक ही गांव की सैंकड़ों महिलाओं का नाम काट दिया गया है। महिलाओं के नाम काटे जाने का मामला सीधी जिले के सीधी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारवाही का है।

महिलाओं को जैसे ही लाड़ली बहना योजना से नाम काटे जाने की जानकारी मिली तो गांव में हंगामा मच गया। गांव की महिलाएं ए​कत्रित होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत लेकर जा पहुंची।

यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना से 182 महिलाओं का नाम काट दिया गया है। जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं की बात सुनकर कलेक्टर ने उन्हें नाम दोबारा जोड़ने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि 3 दिन में इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए गांव में शिविर लगाया जाएगा। बता दें कि कारवाही सांसद आदर्श गांव भी है।

बता दें कि कांग्रेस भी लाड़ली बहना योजना में छंटनी किए जाने के आरोप लगा चुकी है। कांग्रेस नेता योजना में काटे गए नाम दोबारा जोड़ने की लगातार मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोबारा नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है। इधर सीएम मोहन यादव भी महिलाओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरु करने का आश्वासन दे चुके हैं।