
National School Cricket competition, Sushmita named district Roshan
सीधी. नीमच में हुई राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट बालिका अंडर-19 स्पर्धा में सीधी की सुष्मिता केवट ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, मप्र की टीम सेमीफ ायनल में हार गई। और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। मप्र की टीम सभी लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल पहुंची, लेकिन यहां उसे हार का सामना करना पड़ा। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में टीम पुन: मैच जीतकर कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही।
प्रतियोगिता में बनाए थे अधिक रन
राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले सतना में आयोजित संभाग स्तरीय व नीमच में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रीवा संभाग की ओर सुष्मिता ने सर्वाधिक रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जिसे देखेते हुए उनका चयन राष्ट्रीय शालेय बालिका अंडर-19 के लिए मप्र की टीम में किया गया था। सुष्मिता को जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर पांडेय, ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकेडमी के अध्यक्ष सिराजुल हक अंसारी, मुख्य कोच सुवेंदु शर्मा, संतोष सिंह चौहान, लाल बहादुर सिंह, राहुल जायसवाल व अन्य क्रिकेट प्रमियों ने बधाई दी है।
सीधी जिले को मिले पांच मेडल
जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में हुई 34वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीधी के खिलाडिय़ों ने तीन गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते। यह प्रतियोगिता मप्र बॉक्सिंग एम्च्वेर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। इसमें सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के 8 मुक्केबाज शामिल हुए। ज्यादातर शिवाजी एकेडमी से प्रशिक्षित हैं।
जबलपुर में हुआ आयोजन
सब जूनियर वर्ग में श्रंंखला गुप्ता 30 किलोग्राम, सौरभ सोनी 45 किलोग्राम और अनीश सिंह 75 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि, अन्नपूर्णा सोनी 28 किलोग्राम में, वैष्णवी सिंह पिता 45 किलोग्राम व प्रकाश सेन ने 60 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। सभी खिलाड़ी नेशनल रेफरी कोच माखन मिश्र के नेतृत्व में गए थे। जिला बॉक्सिंग टीम का मानस भवन में सभी विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।
Published on:
15 Jan 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
