
Opposition of deduction of Rs. 1500 from honorarium
सीधी. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को बिना किसी पूर्व सूचना के उनको मिलने वाले मानदेय से 1500 रुपए माह की कटौती के विरोध में समूचे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा दो दिवसीय भूंख हड़ताल किए जाने से सीधी जिला भी अछूता नहीं रहा। बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कलेक्ट्रेट के सामने बीथिका भवन में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये भूख हड़ताल पर 11 बजे दिन से बैठ गईं जो समाचार लिखने तक चालू है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इसी बीच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का एक प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर वर्मन से मिलकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जिसमें कहा गया है कि यदि 15 अगस्त के पहले मुख्यमंत्री मानदेय की कटौती बंद नहीं करते तो आंगनवाड़ी एवं सहायिका कार्यकर्ता न सिर्फ पूरे प्रदेश से इक_ा होकर भोपाल में मुख्यमंत्री निवास को घेरेंगी बल्कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर देंगी। उक्त आमरण अनसन में बैठी हुई बड़ी तादात में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुये माकपा नेता कामरेड सुंदर सिंह बाघेल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जिस इमानदारी के साथ विगत 45 वर्षों से सीधी जिले में कार्य कर रहीं है।
माकपा नेता बोले, सरकार को मानदेय में कटौती नहीं करना चाहिए
उन्हें नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की जगह महिलाओं के प्रगति की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार ने महिलाओं का मानदेय काटकर उनके साथ बड़ा अन्याय किया है। उक्त अवसर पर सभा को यूनियन की अध्यक्ष सत्यभामा सिंह, सचिव ममता पांडेय, कोषाध्यक्ष रेशमा खान आदि ने संबोधित करते हुए जन संघर्ष को तेज करने की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से अपील की है।
Published on:
09 Aug 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
