
Punk list in sidhi madhya pradesh
सीधी। बड़े बदमाशों पर लगाम कसने पुलिस कभी हिस्ट्रीशीट में संरक्षणदाता को भी दर्ज करती थी, लेकिन अफसर बदले तो नीतियां भी बदल गईं। संरक्षण देने वालों से नजर हटी तो वे फिर गुंडों का खुलकर साथ देने लगे। यहां तक कि थानों में लगने वाली बदमाशों की सूची भी गायब कर दी गई है। इससे गुंडों में पुलिस का खौफ व असर दोनों ही कम होने लगे हैं।
गिरोहवाज बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीट का सहारा लिया था। दावा किया जाता है कि लगातार अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीट का लक्ष्य बदमाश पर लगातार नजर रख कार्रवाई करना होता है, अब लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के कार्यकाल में पुलिस ने नया प्रयोग करते हुए अपराधियों को संरक्षण देने वाले व फाइनेंसर के नाम भी हिस्ट्रीशीट में संरक्षणदाता के रूप में दर्ज किए गए थे।
गुंडों की हिस्ट्रीशीट में संरक्षण देने वाले के नाम सार्वजनिक किए गए तो वे दबाव बनाने लगे। इधर, कुछ ने बदमाशों से दूरियां भी बना ली थी। लेकिन अफसर बदलने के साथ ही हिस्ट्रीशीट बनाने का काम ही ठप हो गया। पहले से लगी सूची भी गायब कर दी गई। बदमाश लगातार अपराध कर रहे हैं। कई नेता उन्हें संरक्षण देकर पुलिस से बचा रहे हैं। लेकिन अब उनके नाम हिस्ट्रीशीट मे शामिल नहीं है।
पहचानने में दिक्कत
गुंडों पर नजर रखने व उनके चेहरे सार्वजनिक करने के लिए 3 से 4 साल पहले साी थानों मे फोटो वाली गुंडा लिस्ट लगाई गई थी। इसमें उनके अपराधों की जानकारी भी दर्ज थी, ताकि थाने आने वाले लोग इलाके के गुंडो को पहचान सकें। समय बीतने के साथ अधिकांश थानों मे गुडा लिस्ट हट चुकी है।
धवई में दबिश देकर दो किलो गांजे सहित युवक को पकड़ा
बहरी पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा है। इस हफ्ते यह उसकी दूसरी बड़ी कार्रवाई है। बताया कि 14 मार्च को एक किलो गांजा के साथ प्रभू यादव को गिरफ्तार किया था। पूछतांछ में उसने अन्य तस्करों के नाम उगले। जिसके आधार पर पुलिस ने धवई गांव में दबिश देकर बिट्टी पटेल पिता राजेश (24) को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से दो किलो गांजा भी जब्त किया गया है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दहशत फैलाने वाले तीन गिरफ्तार
ग्राम रतवार में सोमवार सुबह गाली-गलौज कर ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया कि संजय पिता हरिहर कोल (30) शारदा पिता मोलई प्रसाद पांडेय (35) तथा मुन्नालाल पिता रामप्रसाद सेन (30) ग्रामीणों से गाली-गलौज कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
20 Mar 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
