पूर्व राज्यपाल एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की समाधि स्थल राव सागर तालाब जाने वाले रास्ते की खुदाई कर दी गई थी। इसकी सूचना पाकर चुरहट विधायक अजय सिंह ने स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। हालांकि रास्ता खोदने के दिन ही प्रशासन ने तत्काल खनन कार्य रुकवाया और आम रास्ता बहाल करा दिया है। इस कार्य को अंजाम सांसद प्रतिनिधि अजय पांडेय के द्वारा दिया गया। इस घटना को लेकर चुरहट में सियासी उठा पटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है।