
School Student stabbed with knife in sidhi district
सीधी। उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में मामूली बात पर कुछ छात्रों ने सीनियर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। साथी छात्रों ने आनन-फानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। मंगलवार दोपहर 2.30 बजे हुई घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी पाकर घायल छात्र आकाश सिंह पिता अंबिका प्रसाद (16) निवासी डेम्हा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
उन्होंने आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर शांत करा दिया। लेकिन देरशाम घायल छात्र की मदद करने वाले स्कूल के अन्य छात्र पर भी हमला कर दिया गया, जिससे परिजनों का आक्रोश फिर भड़क गया।
स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी। चारों आरोपी नाबालिग हैं। उसी स्कूल में पढ़ते हैं। दो वारदात के बाद स्कूल में दहशत महसूस की जा रही है।
कभी अनुशासन की मिसाल था विद्यालय
जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी-1 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के मामले में जिले में मिसाल मानी जा रही थी। यहां के छात्र प्रत्येक वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाइस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाते रहे हैं। गत वर्ष प्राचार्य आरपी तिवारी के सेवानिवृत्त होने के बाद से इस स्कूल की अनुशासन एवं शैक्षणिक स्तर में गिरावट आने लगी। अब तो स्कूल के अंदर हुई चाकूबाजी की घटना ने विद्यालय के अनुशासन पर कलंक ही लगा दिया है।
12वीं के छात्र से हुआ था विवाद
अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा लिए गए छात्र के बयान मेें आकाश सिंह ने बताया कि गत दिनों उसका 11वीं के एक छात्र से विवाद हुआ था। उसने आशंका जताई है कि उसी रंजिश के चलते आधा दर्जन छात्रों ने चाकुओं से हमला किया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बमुश्किल मानें परिजन
जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम डेम्हा निवासी छात्र आकाश सिंह पर स्कूल में चाकू से हमले की जानकारी जल्दी ही उसके परिजनों व गांव वालों को लग गई, जिससे घायल छात्र के परिजनों सहित ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे जहां स्कूल के अंदर छात्रों द्वारा चाकू ले जाने व स्कूल के अंदर ही हमला कर घायल करने की घटना का विरोध जताते हुए हंगामा किया, बाद में किसी तरह प्राचार्य शंभूनाथ त्रिपाठी की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए।
साथी छात्र पर भी किया हमला, मामला दर्ज
स्कूल के अंदर छात्र आकाश सिंह के साथ की गई मारपीट के दौरान उसके साथी भास्कर पांडेय निवासी बहरी हाल मुकाम नाग मंदिर के पास दक्षिण करौंदिया सीधी द्वारा बीच बचाव करते हुए अन्य साथियों के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था। इसके बाद जब वह शाम करीब 6.15 बजे अपने घर दक्षिण करौंदिया जा रहा था तो रास्ते में नाग मंदिर के पास तीन छात्रों द्वारा गाली गलौज करते मारपीट की गई साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीडि़त छात्र की शिकायत पर अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा तीन आरोपी छात्रों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जा रहा था पानी पीने
घायल छात्र आकाश सिंह दोपहर करीब 2.30 बजे कक्षा से निकलकर पानी पीने जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया और चाकू से हमला कर फरार हो गए।
Published on:
18 Jul 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
