26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी बस हादसा: पति-पत्नी ने मरकर भी पूरी की साथ जीने-मरने की कसमें, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

- चारों ओर पसरा मातम - एक ही घर से निकली दो अर्थियां

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Astha Awasthi

Feb 18, 2021

navbharat-times.jpg

sidhi bus accident

सीधी। मध्यप्रदेश में मंगलवार को सीधी जिले के रामपुर नैकिन में भीषण बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कुशमी तहसील के गैवटा पंचायत के देवरी निवासी अजय पनिका (राहुल) और उनकी पत्नी तपस्या की भी जान चली गई। जिसके बाद से देवरी में चारों ओर मातम पसरा हुआ है। लोग बस एक-दूसरे को देख रहे हैं। आंखों से ही गम की बातें हो रही हैं।

साथ में दुनिया से हो गए विदा

तपस्या सीधी के कमला कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं। वो सीधी में ही रही थीं। दोनों इसी बस से सतना जाने के लिए रवाना हुए थे। दोनों की शादी 28 जून 2020 को हुई थी और महज 8 माह बाद इन दोनों की इस हादसे में जान चली गई. विवाह के समय साथ जीने-मरने की कसमें खाई जाती है और वह कसम सच ही सबित हुई. अजय और तपस्या एक साथ इस दुनिया से विदा हो गए।

रात में पहुंचे शव, गांव में पसरा मातम

बस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। तपस्या पनिका का शव 3 बजे मिल गया था जबकि अजय का शव 5 बजे मिल पाया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर प्रशासन ने एम्बुलेंस से शव को उनके गांव के लिए रवाना किया। दोनों शव 10 बजे रात में देवरी पहुंचे जिसके बाद पूरा गांव शोक में डूब गया।