29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी में 25 फीसदी नलजल योजनाएं बंद, अभी से लोगों को सताने लगी पानी की चिंता, कैसे पानी की किल्लत से बचे पढ़ें यह पूरी खबर

लापरवाही: शिकायत के बाद भी निवारण नहीं करते विभागीय अधिकारी

2 min read
Google source verification
sidhi in People from nowadays worry about water harassed

sidhi in People from nowadays worry about water harassed

सीधी. ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शासन ने 263 नलजल योजनााएं संचालित की है, लेकिन इनकी देखरेख के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जिस कारण 68 नलजल योजना बंद पड़ी हैं। यही स्थिति हैंडपंपपों की है। विभागीय आंकड़ों में तो महज 184 हैंडपंप जिले में खराब हैं, लेकिन हकीकत में इससे बहुत ज्यादा हैं। जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते और ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों के अलावा कलेक्टर को भी पत्र दिए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।

जलसंकट की स्थिति बरकरार
पीएचई विभाग का दावा है कि जिले में 263 योजनाएं और 19 हजार 922 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं। जिसके जरिए ग्रामीण पीने का पानी भरते हैं। सरकारी आंकड़ों में 68 नलजल योजनाएं व 184 हैंडपंप बंद बताए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत इसके उलट है। जिससे जलसंकट की स्थिति बरकरार है और ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

यहां की हालत खराब
पहाड़ी इलाकों की ग्राम पंचायतों में जलसंकट की स्थिति अभी से निर्मित हो रही है। इसके बावजूद यहां के ज्यादातर हैंडपंप खराब पडे हैं, उन्हें सुधार कराने में लापरवाही बरती जा रही है। हैंडपंपों खराब हो जाने पर महीनों इनका सुधार न हो पाना आम बात है। विभाग ने हैंडपंपों की मरम्मत के लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था लागू न करने के कारण संधारण की जिम्मेदारी पाने वाले मैकेनिक भी स्वेच्छाचारी बने हुए हैं। आरोप है कि सुविधा शुल्क के बिन काम करने को तैयार नहीं होते।

नहीं है पाइपलाइन
सरकारी आंकड़ों की बात करें तो 19 हजार 922 हैंडपंप विभाग ने स्थापित किए हैं। इनमें 19 हजार 738 चालू हैं और 184 खराब खराब बताए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर का आंकड़ा कुछ अलग ही है। ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था पर गौर किया जाए तो ग्रामीणों को अभी से पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हजारों हैंडपंप ऐसे हैं, जिनमें या तो पाइप कम हैं। या फिर उसकी चैन गायब है और इन्हें सरकारी आंकड़ों में चालू बताया जा रहा है।

न हैंडपंप है न नलजल, पानी को भटकते ग्रामीण
जिले में कई गांव ऐसे हैं, जहां के लोगों को पेयजल के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है उन बस्तियों में न तो हैंडपंप हैं और न ही पेयजल के पूर्ति के लिए कुआं। हालंकि विभाग कुछ नलजल योजनाओं को चालू बता रहा है।