26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, यहां पढ़ें बाइक सवार चोरों के कारनामे

शहर में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह, बाइक से आते हैं और मोबाइल छीनकर हो जाते हैं रफू-चक्कर

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Suresh Mishra

Apr 06, 2018

mobile theft

mobile theft

सीधी। शहर में इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह तेजी से सक्रिय है। सड़क पर चलते लोग यदि मोबाइल फोन से बात कर रहे हैं तो बाइकर्स गिरोह आता है और मोबाइल छीनकर रफू-चक्कर हो जाता है। इस तरह की घटना नए वर्ष से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस से लेकर मजिस्ट्रेट को भी नहीं बख्स रहे हैं।

बता दें कि, पिछले माह एक महिला आरक्षक का मोबाइल अज्ञात चोर छीनकर बाइक सवार भाग गए। उसके बाद कई आम लोगों को भी निशाना बनाया गया। बीते दिन मजिस्ट्रेट को भी चोरों के हाथों मोबाइल गंवाना पड़ा। फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी हुई है। कोई जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के मूड में नहीं है।

ये है पूरा मामला
बताया गया कि श्रम न्यायाधीश कुबेरचंद्र यादव 5 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे पैदल बाजार से बनिया कालोनी अपने बंगले की तरफ जा रहे थे। रास्ते में वे मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल मार्च कर रहे थे। जैसे ही वे कलेक्टर बंगला के सामने पहुंचे तभी पीछे से बाइक में सवार दो युवक पहुंचे और मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीनकर भाग गए।

आए दिन घटित हो रही घटनाएं

घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई है, जिस पर पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। शहर में इस तरह की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है लेकिन पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

केस -1
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रेडियो शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक प्रतिभा शुक्ला कार्यालय से अपने कमरे वापस जा रही थी, वे हाथ में मोबाइल लेकर बात कर रही थी। इस दौरान बाइक में सवार होकर पीछे से दो युवक आए और आरक्षक से मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए। अंधेरा होने के कारण आरक्षक चोरों का चेहरा पहचान नहीं पाए। यह घटना 9 जनवरी मंगलवार की है। कोतवाली पुलिस में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

केस-2
नौढिय़ा गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल पिता धरमराज बाजार से मधुरी गांव जा रहा था। वह मोबाइल से बात कर रहा था, रास्ते में संजय गांधी महाविद्यालय के पास दो बाइक सवार आए और बिना बाइक को रोके ही मोबाइल छीनकर भाग गए। युवक चोरों को पहचान नहीं पाया न ही बाइक का नंबर देख पाया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला सिटी कोतवाली में पंजीबद्ध कराया गया है। यह घटना 9 जनवरी की है।

केस-3
मड़रिया निवासी विपिन सिंह परिहार पैदल ही अपने घर जा रहा था, हाथ में मोबाइल लिया हुआ था। रास्ते में बाइक से दो युवक आए और युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। युवक आरोपियों को पहचान नहीं पाया, कोतवाली में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामला ही पंजीबद्ध नहीं किया गया है। यह घटना 7 जनवरी की है।

केस-4
सिटी कोतवाली अंतर्गत कुबरी गांव निवासी विकास प्रसाद विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा शहर में पैदल जा रहा था। मोबाइल की घंटी बजने पर बात करने लगा। तभी नवीन नेटवर्क के पास बाइक में सवार होकर दो युवक पीछे से आए और मोबाइल छीनकर भाग निकले। युवक आरोपियों को पहचान नहीं पाया, मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी की घटना होने के बाद अभी तक एक भी आरोपियों की पतासाजी नहीं हो पाई है।