
sidhi nagar palika dustbin news in hindi
सीधी। नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले बाजार क्षेत्र में रखवाए गए डस्टबिन गायब होते जा रहे हैं। स्थिति ये है कि कहीं इनके स्टैंड भर बचे हैं तो कहीं बॉक्स हैं, लेकिन लोगों ने ढक्कन गायब कर दिए। पूर्व में लगाए गए डस्टबिन सुरक्षित करने की बजाय नगर पालिका प्रशासन फिर से कचरा बॉक्स रखवाने की तैयारी में है। इसके लिए खरीदी कर ली गई है।
स्वच्छा सर्वेक्षण की सूचना पर नगर परिषद ने तीन माह पूर्व शहर के 20 स्थानों पर डस्टबिन रखवाए थे। हर सेट में दो-दो प्लास्टिक के डिब्बे (एक 100 लीटर तथा दूसरा 80 लीटर का) थे। इनमें गीला और सूखा कचरा अलग रखा जाना था। प्रति सेट इनकी कीमत 5 हजार रुपए थी। जबकि रखने के लिए 200 रुपए का एक स्टैंड खरीदा था। फिर शहर के विभिन्न स्थलों पर कांक्रीट से जाम कर इन्हें रखवाया था।
बावजूद इसके ये तीन माह के भीतर ही गायब हो गए। स्वच्छता सर्वे टीम को दिखाने के लिए शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में नए कचरा बॉक्स तो लगवा दिए गए थे, लेकिन अब वहां केवल स्टैंड बचा है, कचरा बॉक्स गायब हो चुका है, ऐसी स्थिति में लोगों को सड़क पर कचरा फेंकना मजबूरी बन गई है। शहर के सोनांचल बस स्टैंड के सामने हनुमान मंदिर के बगल में लगवाए गए कचरा बॉक्स का केवल स्टैंड ही बचा है, लिहाजा आस-पास के लोगों को अब सड़क पर कचरा फेंकना मजबूरी बन गई है। इसके अलावा गांधी चौक मेें कचरा बॉक्स के ढक्कन गायब हो गए।
फिर खरीदे गए 20 जोड़े कचरा बॉक्स
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा स्वच्छता सर्वे के दौरान लगवाए गए बीस स्थानों में प्लास्टिक के कचरा बॉक्स धीरे धीरे गायब होते जा रहे हैं, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इधर नगर पालिका द्वारा दुबारा शहर में बीस नग कचरा बाक्स लगवाए जाने की के लिए खरीदी की गई है। जिसको लगवाए जाने की तैयारी चल रही है। ऐसे मेें सवाल यह उठता है कि जब पुराने कचरा बॉक्स ही सुरक्षित नहीं बच पा रहे हैं तो नवीन कचरा बॉक्स में नपा द्वारा राजस्व की बर्बादी क्यों की जा रही है।
इन स्थानों से गायब हुए कचरा बॉक्स
नपा ने 20 स्थानों पर डस्टबिन रखवाए थे, लेकिन ज्यादातर स्थानों से ये गायब हो गए। सोनांचल बस स्टैंड के सामने व अंदर से कचरा बॉक्स गायब हो चुके हैं। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक-13 अर्जुन नगर में हरिजन थाने के पास लगाया गया कचरा बॉक्स के साथ ही ज्योत्सना स्कूल के पास तथा छत्रसाल स्टेडियम के पीछे लगाया गया कचरा बॉक्स अब गायब हो चुका है। इसके साथ ही कई स्थानों में कचरा बॉक्स छतिग्रस्त हो चुके हैं, और उनके ढक्कन गायब हो चुके हैं।
Published on:
13 Jun 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
