24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल प्लाजा के गुर्गे रोजाना लेते थे मनमानी शुल्क, एक दिन दांव पड़ गया उल्टा, गुस्साए वाहन चालकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

टोल प्लाजा में दोगुनी राशि की मांग को लेकर जमकर मारपीट, तोड़ा गया टोल प्लाजा का बूथ, कर्मचारियों को जमकर पीटा

2 min read
Google source verification
sidhi Panwar toll plaza big news in hindi

sidhi Panwar toll plaza big news in hindi

सीधी। रीवा-सीधी मार्ग स्थित पनवार के पास बने टोल प्लाजा में लोकल कर्मचारियों को रखा गया है। जो रात्रि में गुजरने वाले वाहनों से मनमानी वसूली करते है। जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। लेकिन शुक्रवार की रात दांव उल्टा होगा। एक वाहन चालक से निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि मांगी जा रही थी। विरोध स्वरूप वाहन मालिक ने राशि ज्यादा नहीं दी। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वाहन में सवार लोगों ने डंडे से टोल बूथ के कांच तोड़ डाले और टोल कर्मचारियों को भी जमकर पीटा। आनन-फानन में जमोड़ी पुलिस चौकी को सूचना दी गई। लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो गए।

ये है मामला
बताया गया कि टोल ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से मनमानी वसूली की जा रही है। एमपी 53 सीए से 15 रुपए व एमपी 53 टीए से 40 रुपए ले रहे थे। जबकि नियम यह है कि एमपी 53 टीए या सीए से निर्धारित टैक्स से आधी राशि ली जाए। इसी बात को लेकर पिकअप वाहन और जीप वाहन में बैठे लोगों ने शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे मनमानी शुल्क की राशि देने से मना कर दिया। तो टोल प्लाजा में बैठे गुर्गों ने वाहन को निकलने से मना कर दिया। जबकि वाहन मालिक द्वारा नियमानुसार आधी शुल्क दी जा रही थी। लेकिन गुर्गे पूरी राशि की मांग को लेकर अड़े रहे। कुछ देर बाद गाली-गलौज व मारपीट का दौर शुरू हो गया। वाहन में बैठे युवकों ने डंडे से बूथ का कांच तोड़ दिया व कर्मचारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घायलों ने जमोड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी लेकिन कंपनी के मैनेजर दीपक गुंडे ने एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया गया। जिससे बूथ के कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है।

बूथ पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी
शासन ने ठेकेदार को बूथ की कमान सौंपने से पहले सुरक्षा के मापदंड तय किए गए हैं। जिसके आधार पर टोल प्लाजा पर 7 सुरक्षाकर्मी व 4 गनमैन रखने की शर्त तय की है। फिर भी ठेकेदार ने बूथ पर सिर्फ सात सुरक्षाकर्मी की तो तैनाती की गई है लेकिन एक भी गनमैन नहीं रखे। जिससे बूथ पर कार्यरत कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।