
Sidhi Police parade ground mock drill
सीधी. पुलिसिया व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। बलवा ड्रिल प्रदर्शन में पुलिस का एक गुट आतताई बनकर हंगामा व बलवा की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं दूसरा गुट बलवा को रोकने में जुटा रहा।
आतताई बने पुलिस कर्मिंयो के द्वारा सरकार व पुलिस के विरोध मेे नारेबाजी करते रहे। बलवा ड्रिप प्रदर्शन से पुलिस अधीक्षक खुश नहीं दिखे, वे नाराजगी जाहिर करते हुए खराब टर्न आऊट पर पुलिसकर्मियों को सजा दी गई। वहीं अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को ईनाम दिया गया।
समय-समय पर बलवा ड्रिल
बलवा सहित अन्य घटनाओं से पुलिस को निपटने के लिए प्रत्येक वर्ष समय-समय पर बलवा ड्रिल प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमें पुलिस कर्मिंयो को दो गुटो में विभाजित कर दिया जाता है, एक गुट बलवा को अंजाम देेने वाला तो दूसरा गुट बलवा की घटना को रोकने वाला होता है।
पुलिस पर पत्थर बरसाए
आतताई बने पुलिस कर्मिंयो के द्वारा आग लगा दी गई, पुलिस पर पत्थर बरसाए, जब पुलिस आगे बढ़ी तो दोनों में भिड़ंत हो गई। बलवाकारियों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। किंतु बलवाकारियों से निपटने का तरीका पुलिस अधीक्षक को रास नहीं आया। जिससे सजा सुनाई गई।
दागे गए आंसू गैस के गोले, की गई फायरिंग
बलवा को रोकने के लिए प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मिंयो को भीड़ तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बाद भी भीड़ नहीं हटी तब हवाई फायरिंग की गई। वहीं रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी के द्वारा बलवाकारियों को एलाउंस कर भागने की चेतावनी देते रहे।
दी गई हिदायत
बलवा ड्रिप समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक पुलिस परेड ग्राउंड मे ही सभी थाना प्रभारियों व एसडीओपी की कक्षाएं लेने लगे। उनके द्वारा बलवा ड्रिप से निपटने के तरीके बताएं वहीं चुनाव, कानून ब्यवस्था, अपराध की रोकथाम, पेंडिंग अपराधों के निपटान के संबंध मे दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यालयों का किया गया निरीक्षण
बलवा ड्रिल केे बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। एमटी शाखा के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा वाहनों के रख-रखाव मे बेहतर रखने के निर्देश दिए। उसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एक-चार के गार्डों के द्वारा सलामी दी गई, क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया गया।
Published on:
30 Dec 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
