26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत चोरी पकडऩे गई पुलिस पर हमला, एएसआइ को जड़े थप्पड़

सीधी में आरोपी की पत्नी ने भी पुलिस को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Rajiv Jain

Aug 21, 2018

Sidhi Sand Mafiya Attacked on ASI in Sidhi District

Sidhi Sand Mafiya Attacked on ASI in Sidhi District

सीधी में रेत चोरी पकडऩे गई पुलिस पर हमला

सीधी . मध्यप्रदेश में रेत माफिया की हिमाकत बढ़ती जा रही है। सीधी जिले में उन्होंने रविवार को पुलिस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रेत चोरी पकडऩे गई जिले की बहरी थाना पुलिस पर कारोबारी ने हमला कर दिया। उसने एएसआइ को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। इससे भयभीत होकर पुलिस अमला मौके से भाग खड़ा हुआ। कुछ देर बाद आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने डायल 100 की मदद से उसके घर में दबिश दी। इस पर आरोपी की पत्नी ने भी पुलिस के साथ मारपीट कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। घटना रविवार की रात करीब 2 बजे कुकरांव गांव की है। इसमें पुलिसकर्मी को चोट आई है।

सिविल ड्रेस में थे दोनों पुलिस वाले
बताया गया, बहरी थाना में पदस्थ एएसआइ आरएस पाण्डेय और पीएसआइ शिवम दुबे रविवार की रात करीब 2 बजे मुखबिर की सूचना पर कुकरांव गांव रेत की चोरी पकडऩे पहुंचे। दोनों सिविल ड्रेस में थे। वहां रेत कारोबारी मुन्ना दीक्षित अपने बिना नंबर के ट्रैक्टर से रेत चोरी कर रहा था। पुलिस ने वाहन को पकडऩे का प्रयास किया तो मुन्ना ने हमला बोल दिया। उसने एएसआइ पाण्डेय को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।

भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

मारपीट के बाद पुलिस अमला वहां से भाग खड़ा हुआ। कुछ देर बाद डायल 100 और बहरी थाना पुलिस बल के साथ आरोपी को पकडऩे के लिए उसके कुकरांव गांव स्थित घर में दबिश दी गई। वहां आरोपी की पत्नी प्रेमवती दीक्षित ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी मुन्ना को पकड़ा और थाना लेकर आई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 371, 414, 353, 294, 506,341, 34, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 22, 29, 39 डी, 51, भारतीय वन अधिनियम की धारा 2, 22, 41, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।