17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कटहल की सब्जी में गिरकर पका सांप, 150 लोगों ने किया भोजन, मचा हड़कंप

MP News: लोगों को खाना खिलाने के बाद रात करीब 10 बजे जब कड़ाहे में सब्जी की मात्रा कम बची तब उसमें सांप दिखा। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।

सीधी

Astha Awasthi

Jun 12, 2025

(फोटो सोर्स: पत्रिका)
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के सीधी जिले में पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत बनिया टोला गांव में गुप्ता समाज द्वारा आयोजित गुरु दीक्षा कार्यक्रम में बनी कटहल की सब्जी में सर्प गिर गया। इसकी जानकारी लोगों को नहीं हुई। कार्यक्रम में शामिल करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक लोगों ने सब्जी खाई और घर चले गए। अंतिम में कड़ाहे से सब्जी निकालते समय मृत सर्प मिला। इसकी जानकारी होते ही लोगों के होश उड़ गए।

गांव में बात फैली तो जिसने भी भोजन किया था, वह काफी डर गया, करीब 12-15 लोगों को उल्टी व घबराहट की समस्या हुई तो उन्हें उपचार के लिए सीएचसी मझौली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सीएचसी मझौली के चिकित्सकों ने बताया, जहर फैलने संबंधी कोई समस्या नहीं है, जिन लोगों को समस्या हुई व डर की वजह से है, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

शाम 5 बजे से शुरू हुआ था भोजन

बनिया टोला में मंगलवार की दोपहर गुरु दीक्षा का कार्यक्रम था। यहां शामिल सभी के लिए भोजन भी बना था। जिसमें कटहल की सब्जी भी शामिल थी। भोजन शाम करीब 5 बजे से शुरू हो गया था। क्रमश: लोग भोजन कर अपने-अपने घर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जब कड़ाहे में सब्जी की मात्रा कम बची तब उसमें सर्प का बच्चा दिखा। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अब 10 रुपए में 'चाय' और 20 रुपए में मिलेगा 'समोसा'

सब्जी में सर्प का बच्चा पक गया था

बनिया टोला में गुप्ता समाज के यहां आयोजित गुरूदीक्षा कार्यक्र में बने भोजन में कटहल की सब्जी में सर्प का बच्चा पक गया था। डेढ़ सैकड़ा से अधिक लोगों ने भोजन कर लिया, उसके बाद उसे देखा गया। जहर फैलने की कोई समस्या नहीं थी, 10-15 लोग डर के कारण उल्टी व जी मचलाने की समस्या से ग्रसित हुए थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छ़ुट्टी दे दी गई थी।- केदार परौहा, थाना प्रभारी मड़वास

गुप्ता परिवार के लोगों ने बताया, कटहल की सब्जी में गिरा सर्प करीब डेढ़ फीट का था, वह सर्प का बच्चा था, जब वह सब्जी में मिला, ज्यादातर लोग भोजन करके अपने-अपने घर जा चुके थे। सर्प का बच्चा सब्जी के साथ पूरी तरह से पक गया था, इसलिए पता नहीं चल पाया कि किस प्रजाति का सर्प है।