28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों का अनुसरण करे युवा पीढ़ी, देखिए किस तरह हुआ प्रतिमा अनावरण

स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहे।

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Suresh Mishra

Feb 17, 2018

Swami Vivekananda Statue in sidhi Sanjay Gandhi College sidhi

Swami Vivekananda Statue in sidhi Sanjay Gandhi College sidhi

सीधी। संजय गांधी कॉलेज में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रमुख रघुराज तिवारी ने की। विधायक केदारनाथ शुक्ल, पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा, प्रदेश मंत्री शरदेंदु तिवारी, लालचंद गुप्ता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गुरूदत्तशरण शुक्ल सहित अन्य लोग भी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।

कहा, उनके आदर्शों का अनुकरण करें। क्योंकि, युवा पीढ़ी ही देश को सही राह पर ले जाने का माद्दा रखती है। युवा समाज को स्वाभाविक नेतृत्व दें। भारतीय लोकतंत्र को प्रशिक्षण देने का कार्य महाविद्यालय करता है, और युवाओं को सही दिशा तथा सदमार्ग प्राध्यापक देते हैं।

छात्र संगठन के बीच भी अच्छे संबंध

अपील करते हुए कहा, युवा पीढ़ी को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभाविप के प्रांत प्रमुख रघुराज तिवारी ने कहा कि विचार ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है, जिस शैक्षणिक संस्थान में शिक्षकों और बच्चों के बीच संबंध अच्छा रहता है वहां का वातावरण रचनात्मक बनता है, और यहां का माहौल देखने से पता चलता है कि इस महाविद्यालय में शिक्षक और बच्चों के साथ ही जनभागीदारी समिति व छात्र संगठन के बीच भी अच्छे संबंध है।

विंध्य क्षेत्र की यह पहली कॉलेज

इसलिए यहां का वातावरण रचनात्मक है। विधायक शुक्ल ने कहा, विंध्य क्षेत्र की यह पहली कॉलेज है जिसके परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई है। सीधी जिला शिक्षा और राष्ट्रीयता के ढर्रे पर तेजी से बढ़ रहा है। सीधी है, यहां की राजनीति रचनात्मकता की ओर जा रही है।

गुणवत्ताविहीन मोबाइल का किया विरोध
संजय गांधी महाविद्यालय में छात्रों को वितरित किए गए स्मार्ट फोन के गुणवत्ताविहीन होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विरोध किया। छात्र शिवम शुक्ला वरिष्ठ स्वयंसेवक दल नायक राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व मे महाविद्यालय में वितरित किए गए स्मार्ट फोन के गुणवत्ता विहीन होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की एवं स्मार्ट फोन लेने से मना करने लगे। छात्रों ने इस मामले की शिकायत कार्यक्रम में उपस्थित सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल से भी की गई। इस पर विधायक ने कहा कि जिसके भी मोबाइल फोन खराब हैं उन्हें वापस कराकर दूसर मोबाइल फोन दिलाया जाएगा।

Story Loader