
The police organized a sit-in meeting to teach a lesson to those who r
सीधी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोग लॉक डाउन के दौरान भी शहर व जिले के नगरीय क्षेत्रों में फालतू घरों से निकलकर सड़कों में घूमते रहते हैं, जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई जा रही है। इसके साथ ही समझाइश देने के बाद भी न मानने वालों पर डंडे भी बरसाए जा रहे हैं। बुधवार को मझौली पुलिस द्वारा मझौली नगर पंचायत क्षेत्र, रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा रामपुर नैकिन नगरीय क्षेत्र के साथ ही सीधी पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में कई बाइक चालक युवाओं को कान पकड़कर उठक बैठक करवाई गई। साथ ही दुबारा न बेवजह बाजार में न निकलने की समझाइस दी गई।
----------
मझौली थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों की कराई कोरोना संक्रमण की जांच
सीधी/मझौली। मझौली थाना की नवागत थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सबेरा अंशारी के नेतृत्व में सहयोगी एसआई अजय सिंह व एसआई मोनिका पांडेय द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए लगातार पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को घरों के अंदर रहने व लगातार हाथ होते धोते रहने की समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही जिले के बाहर से आने वाले स संदिग्ध ब्यक्तियों की जांच भी डॉक्टर की टीम से कराई जा रही है।
इसी कड़ी में लगातार घर से बाहर रहकर ड्यूटी में तैनात रहने वाले थाने के पुलिस स्टाप कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में न आ गए हों, इसलिए समस्त पुलिसकर्मियों की थाना प्रभारी सबेरा अंशारी द्वारा मझौली सीएचसी में पदस्थ डॉ.राकेश तिवारी व फार्मासिष्ट सागर जायसवाल की टीम के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई गई, जिसमें सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए।
Published on:
25 Mar 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
