30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

ईदुज्जुहा त्यौहार पर बलि का अवशेष नाली में नहीं फेंका जाए

शांति समिति की बैठक में शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील

Google source verification

सीधी। ईदुज्जुहा त्यौहार सोमवार 17 जून को मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एएसपी अरविंद श्रीवास्तव तथा एसडीएम गोपद बनास की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। दोनो अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से जिले वासियों से ईदुज्जुहा त्यौहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की।

उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी को ईदगाह के आस-पास रोड, नाली की सफाई तथा रोड के किनारे लगे ठेला हटाने संबंधी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही छाया, वाहन पार्किंग एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईदुज्जुहा त्यौहार पर बलि का अवशेष नाली में नहीं फेंका जाए इसके लिए नगर पालिका की गाड़ी सभी वार्डों में घुमाने के निर्देश दिए गए है। विद्युत प्रवाह निरंतर बनाए रखने के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल सीधी को निर्देशित किया गया है।

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश-
बैठक में ईदुज्जुहा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मानने के लिए जिला स्तर से मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक पुलिस बल यथा स्थान तैनात करने के निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार न करें, खबर पोस्ट करने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर लें। बैठक में डीएसपी गायत्री तिवारी, सीएमएचओ डॉ.आई जे गुप्ता, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, नायब तहसीलदार एकता शुक्ला, टीआई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उदय कमल मिश्रा, डॉ.रंजना शुक्ला, रनसेर अली खान, मोहसिन रजा, मोनशेर अली खान आदि उपस्थित रहे।

सिटी कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
सीधी। ईदुज्जुहा त्यौहार को लेकर शनिवार की शाम सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। बैठक में नगर निरीक्षण अभिषेक उपाध्याय ने 17 जून को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईदुज्जुहा त्यौहार मनाने की अपील की। कहा, त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने दे। यदि इस तरह की कोई समस्या सामने आती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।