
use of name plates, hooters on private vehicles stop in sidhi police
सीधी। जिला पुलिस ने गुरुवार को दिनभर जिले के सभी थाना इलाकों में एक साथ अभियान छेड़कर नियम विरुद्ध लगी नेम प्लेट और हूटर हटाए। पहले दिन करीब 50 से ज्यादा गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता मध्यप्रदेश की ओर से विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षकों को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू
इसकी पालना में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू की गई। इसके तहत यातायात थाना, सिटी कोतवाली, पुलिस चौकी जमोड़ी, थाना बहरी, कमर्जी, अमिलिया और सिहावल पुलिस चौकी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में दिनभर वाहनों की जांच की जाती रही।
पदनाम संबंधी प्लेट हटवाई गई
इस दौरान मुख्य रूप से वाहनों में लगे हूटर, काली फिल्म, नंबर प्लेट पर पदों व राजनैतिक व प्रशासनिक अधिकारियों के पदनाम संबंधी प्लेट हटवाई गई। साथ ही वाहन संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वाहनों में हूटर तथा नंबर प्लेट के स्थान पर पदनाम व राजनैतिक दलों के पार्टियों संबंधी प्लेट न लगवाएं।
परिवहन विभाग ने भी जारी किए निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के अलावा परिवहन विभाग की ओर से भी मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश समस्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।
हूटर, सायरन, बैनर हटाए
अभियान के तहत वाहनों की बॉडी में बिना अनुमति के फेरबदल किए जाने पर, वाहनों में बिना अनुमति के हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर लगाने, बिना अनुमति बिना परमिट के निजी वाहनों, व्यवसायिक वाहनों को व्यवसायिक उपयोग में लिए जाने पर कार्रवाई के साथ ही बिना परमिट के संचालित वाहनों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई
उक्त कार्रवाई पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आपसी समन्वय बनाकर किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तारतम्य में पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Published on:
24 Aug 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
