30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायक ने डिप्टी सीएम को भरे मंच से घेरा, कहा- आपने पत्रों का नहीं दिया जवाब, वीडियो वायरल

video viral of BJP MLA Riti Pathak : मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों के बीच तालमेल ठीक नहीं होने का एक और नया मामला सामने आया है। सीधी विधायक रीति पाठक का भरे मंच से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरने का वीडियो वायरल हुआ है।

3 min read
Google source verification

सीधी

image

Akash Dewani

Jan 20, 2025

video viral of BJP MLA Riti Pathak criticised Deputy CM Rajendra Shukla from the stage

video viral of BJP MLA Riti Pathak:मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा की आंतरिक राजनीति उस समय चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय बीजेपी विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर मंच से सवाल उठा दिए। रीति पाठक ने जिला अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपये की राशि के उपयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह धनराशि गायब हो गई है। कई बार पत्र लिखा गया,लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

विधायक रीति पाठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। हालांकि, सोमवार को सीधी विधायक ने सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की है। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सीधी विधायक का वीडियो शेयर कर प्रदेश की मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की।

ये भी पढ़े- Good News: पति के बाद पत्नी की बॉडी डोनेट कर पेश की मिसाल, नम आंखों से बेटे ने दी अंतिम विदाई

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी विधायक रीति पाठक ने रविवार को एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। रीति पाठक ने कहा कि जिला अस्पताल के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी, लेकिन यह पैसा कहां खर्च हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य विभाग और डिप्टी सीएम को 6-7 बार पत्र लिखा, लेकिन उसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। महिला विधायक ने दावा किया कि 'यह राशि उन्होंने विधायक मद से जारी किया था।'

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए Ayurvedic college, बनेगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, सीएम ने किया ऐलान

विधायक के दावे का खंडन

हालांकि, महिला विधायक के इस दावे का खंडन करते हुए विधायक निधि शाखा प्रभारी रविश तिवारी ने कहा कि 2024-25 के वित्तीय वर्ष में ऐसी कोई धनराशि जारी नहीं की गई है। वहीँ, सांसद निधि के प्रभारी मानेंद्र तिवारी ने भी इस पर चुप्पी साधते हुए कहा कि वे राशि को सार्वजनिक नहीं कर सकते। इससे मामले को लेकर और सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि, 2023 में विधायक बनने से पहले रीति पाठक दो बार सांसद रह चुकी हैं।

ये भी पढ़े- लिव-इन रिलेशनशिप वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, हाईकोर्ट का आदेश

विपक्ष ने साधा निशाना

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि 'जब भाजपा विधायक की ही सुनवाई नहीं हो रही, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी? सरकार को बताना चाहिए कि 7 करोड़ रुपये कहां गए।”

वहीं, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा, “जब अपनी ही पार्टी के विधायक सरकार से पीड़ित हों, तो जनता की आवाज भला कौन सुनेगा? रीति पाठक का यह आरोप भाजपा सरकार की विफलता को दर्शाता है।”

ये भी पढ़े- दो भाजपा विधायकों में तकरार, विधानसभा क्षेत्र में दखल देने को लेकर बवाल, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री से मिली बीजेपी विधायक

इस घटना के बाद रीति पाठक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने सीधी के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'सीधी के लिए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विषय, युवाओं के लिए रोजगार हेतु लघुउद्योग लगाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित किये जाने के एवं विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा किया। उन्होंने आगे लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि सीधी क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से सदैव सहयोग मिलेगा।