
परिवार के लोगों की नासमझी की वजह से क्रोधित होंगे। राजनीति में नाम कमाने के लिये अधिक मेहनत करना होगी। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।
सीधी. पति से बिना पूछे पत्नी मायके चली गई, इस तरह के अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में मनमुटाव पैदा हो रहा है और पति अपनी पत्नी या पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर भटकने लगते हैं। पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचने पर उसे परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया जाता है। पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने मे परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर उलझे हुए हैं। मई माह में इस तरह के १८ मामले सामने आए हैं। जिनका निराकरण परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा किया जा रहा है।
ये है मामला
पुलिस चौकी जमोड़ी अंतर्गत नौंगवाधीर सिंह गांव निवासी सुनीता भुजवा पति सुखलाल भुजवा द्वारा शिकायत की गई है कि पति ने दूसरी शादी रचा ली है, मुझे खाने-पीने को नहीं देता है, प्रताडि़त किया जा रहा है। उक्त शिकायत का भी निराकरण परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किया जा रहा है।
पत्नी से अलग होने के बाद गलत करने लगा हरकतें
रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ममदर गांव निवासी ओमप्रकाश सेन पिता श्यामलाल सेन की पत्नी बिना बताए अपने मायके गोपालपुर गांव चली गई तो पति नाराज हो गया। वह पत्नी से अलग होने सहित अनाप शनाप हरकतें करने लगा। यहां तक कि शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समझाइस के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया। काउंसलर के द्वारा दोनो पक्षो को बुलाकर समझाइस दी जा रही है।
पत्नी मायके गई तो पति शिकायत लेकर आया परामर्श केंद्र
पत्नी के मायके चले जाने के सर्वाधिक विवाद सामने आए हैं। मई माह मे आधा दर्जन मामले ऐसे सामने आए हैं, जो पत्नी के मायके चले जाने पर परिवार टूटने की स्थिति सामने आ गई है। हनुमानगढ गांव निवासी कपिलमुनि मिश्रा, कोटदर गांव निवासी रविराज जायसवाल, मड़वास गांव निवासी राजमणि साहू सहित अन्य लोगों की पत्नी मायके चली गई, जिस पर पति के द्वारा पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गए। जिसकी समझाइस की जा रही है।
Published on:
06 Jun 2019 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
