
अब गांवों की सरकार होगी मजबूत, 43 नई ग्राम पंचायत व चार नई पंचायत समिति बनने के प्रस्ताव पर लगभग मुहर
सीकर.
सीकर में गांवों की सरकार अब और मजबूत होगी। सीकर जिले में नौ पंचायत समितियों ( 11 panchayat samiti in Sikar ) के स्थान पर अब 13 पंचायत समिति होगी। जबकि 342 ग्राम पंचायत के स्थान पर अब 385 ग्राम पंचायत होगी। इसके लिए मंगलवार को प्रारुप का प्रकाशन हो गया। अब 29 अगस्त तक कोई भी जिला कलक्टर, उपखंड व तहसील कार्यालयों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद गेंद राज्य सरकार के पाले में चली जाएगी। नए समीकरणों के हिसाब से सीकर में 13 प्रधान व 385 सरपंच होंगे। जिला कलक्टर सीआर मीना ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धाराओं के तहत जिले की 9 पंचायत समितियों के पुन र्सीमांकन, पुनर्गठन, नवसृजन के लिए प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। 29 अगस्त के बाद जिलास्तर पर किसी भी आपत्ति की सुनवाई नहीं होगी।
43 नई ग्राम पंचायत व चार नई पंचायत समिति बनने के प्रस्ताव पर लगभग मुहर
221 पंचायतों के क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं
121 ग्राम पंचायतों का हुआ पुनर्गठन
Read More :
यह बनेगी नई पंचायत समिति
अजीतगढ़
सीकर ग्रामीण
नेछवा
पलसाना
जिले में वार्ड: 4294
सीकर में प.स होगी 13
पंचायत पुनर्गठन प्रस्तावों का प्रारुप प्रकाशन हो गया है। आमजन 29 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। सीकर जिले में चार नई पंचायत समिति व 43 ग्राम पंचायत बनने का प्रस्ताव है। स्वायत्त शासन विभाग ने भी वार्डो का वर्गीकरण कर दिया है। -जयप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीकर
यह रहेगा गणित
पंचायत वर्तमान में पुर्नगठन
समिति ग्राम पंचायत के बाद
फतेहपुर 29 34
लक्ष्मणगढ़ 44 53
धोद 43 48
पिपराली 40 46
दांतारामगढ़ 45 50
खंडेला 41 45
श्रीमाधोपुर 34 35
नीमकाथाना 42 46
पाटन 24 28
जल्द साफ होगी सियासी तस्वीर
अब राजनीतिक दलों की दौड़ धूप भी तेज हो जाएगी। किस नगर पालिका में अध्यक्ष कौन होगा। इसका तय किया जाना राज्य सरकार के स्तर पर फिलहाल प्रक्रियाधीन है। अध्यक्षों की लॉटरी निकलने के बाद राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
Published on:
31 Jul 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
