सीकर शहर के एक निजी हॉस्पिटल की 20 साल की नर्स लापता हो गई है। नर्स हॉस्पिटल में रात को ड्यूटी करके सुबह घर जाने के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची। इस पर परिवार ने मिसिंग पर्सन रिपोर्ट (एमपीआर) दर्ज करवाई है।
एफआईआर में बताया है कि 17 जून की रात नर्स ड्यूटी के बाद सुबह 6:15 बजे अस्पताल से निकली थी। वह अपने घर नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने लड़की की काफी जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस हॉस्पिटल व इसके आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
परिजनों ने लड़की की काफी जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। लड़की बैंगनी रंग का सलवार सूट पहने थी। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
20 Jun 2025 09:31 am