1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए 24 साल के विकास लूणा से, बस 1 महीने में मिली 7 सरकारी नौकरी, इतने घंटे करते थे पढ़ाई

कहते हैं कि ईश्वर जब किसी को देता है तो छप्पर फाडकऱ देता है। बाजौर निवासी 24 वर्षीय विकास लूणा इसकी जीती जागती मिसाल बन गए है। जिन्हें अपनी मेहनत के साथ मुकद्दर का ऐसा साथ मिला कि पिछले एक महीने में ही उन्हें सात सरकारी नौकरी मिली है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Jan 02, 2024

government_jobs_news.jpg

सचिन माथुर
कहते हैं कि ईश्वर जब किसी को देता है तो छप्पर फाडकऱ देता है। बाजौर निवासी 24 वर्षीय विकास लूणा इसकी जीती जागती मिसाल बन गए है। जिन्हें अपनी मेहनत के साथ मुकद्दर का ऐसा साथ मिला कि पिछले एक महीने में ही उन्हें सात सरकारी नौकरी मिली है। लूणा ने दसवीं कक्षा 65 फीसदी तो बारहवीं बोर्ड 68 फीसदी अंकों से पास की। लूणा को एम्स, रेलवे, जेएनयू और दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी मिली है।

वहीं इस महीने वह आठवीं सरकारी नौकरी मिलने को लेकर भी पूरे तरह आश्वस्त है। आईटीआई वायरमैन व इलेक्ट्रिक डिप्लोमाधारी विकास ने फिलहाल 29 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल पद पर नियुक्ति लेकर अगले लक्ष्य सीजीएल की तैयारी शुरू कर दी है। पत्रिका से खास बातचीत में विकास ने बताया कि यदि लक्ष्य पर नजर रखकर तैयारी की जाए तो कोई भी राह कठिन नहीं है।


चार एम्स में हुआ चयन
विकास का चयन एक महीने में ही देश के चार एम्स इंस्टीट्यूट में हुआ। इनमें एम्स ऋषिकेश, भुवनेश्वर, पटना व भोपाल शामिल है। एम्स भुवनेश्वर में वायरमैन, एम्स पटना व एम्स भोपाल में लिफ्ट ऑपरेटर और एम्स ऋषिकेश में ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल पद पर चयन हुआ। इन सब पदों की परीक्षा अलग- अलग समय पर हुई थी। पर संयोग से सभी का परिणाम दिसंबर महीने में आया।

रेलवे व जल बोर्ड में तीन नौकरी
विकास का दिल्ली जल बोर्ड में शिफ्ट इंचार्ज और जवाहरलाल युनिवर्सिटी में वर्क असिस्टेंट वायरमैन पद पर चयन भी पिछले महीने ही हुआ। जिसके लिए उन्होंने पांच व 19 दिसंबर को दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाया। इसी तरह पिछले साल हुई रेलवे की आरआरसी गु्रप डी भर्ती की प्रतीक्षा सूची में शामिल हुए विकास का इस भर्ती में चयन भी दिसंबर में ही हुआ।

आठवीं नौकरी को लेकर भी आश्वस्त
विकास को जनवरी महीने में अपनी आठवीं सरकारी नौकरी मिलने की भी पूरी उम्मीद है। उनके अनुसार दिल्ली जल बोर्ड में ही पंप ऑपरेटर पद पर चयन को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त है। जिसका परिणाम 15 जनवरी तक आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- नए साल पर खाटूश्यामजी मंदिर में मची भगदड़, 12 से अधिक श्रद्धालु घायल


संघर्ष: पिता ड्राइवर, खेती के साथ की पढ़ाई
चार भाई-बहनों में सबसे छोटे विकास के पिता रामनिवास लूणा ड्राइवर है। जो दूसरों की गाड़ी चलाकर परिवार चलाते हैं। विकास ने भी खेतीबाड़ी के साथ पढ़ाई की। बकौल विकास प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्होंने घर पर ही रोजाना आठ घंटे पढ़ाई की। अब उनका लक्ष्य एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करना है।

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा पहुंची गुलाबी नगरी, जानिए क्या बोलीं