30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी मिसाल: घर में बेटी जन्म की खुशी में परदादा, दादा व दादी सहित 6 लोगों ने लिया देह दान का संकल्प

Sikar News : परिवार में कन्या के जन्म पर परदादा, दादा व दादी सहित छह लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। जिसका संकल्प पत्र रविवार को उन्होंने गांव में ही सामूहिक रूप से भरा तो समां तालियों की गूंज से गुंजायमान हो गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Nov 04, 2024

सीकर। घर में बच्चे के जन्म पर दान देने की पुरानी परंपरा रही है। रुपए व अनाज तो कोई कपड़े या अन्य सामान दान करते हैं। पर चंदपुरा के एक परिवार ने घर में बेटी के जन्म पर ऐसा दान दिया है, जो मानव जाति के कल्याण से जुड़ने पर बड़ी मिसाल बन गया है। दरअसल, इस परिवार में कन्या के जन्म पर परदादा, दादा व दादी सहित छह लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। जिसका संकल्प पत्र रविवार को उन्होंने गांव में ही सामूहिक रूप से भरा तो समां तालियों की गूंज से गुंजायमान हो गया।

इन्होंने भरा संकल्प पत्र

घर में बेटी का जन्मोत्सव पर परदादा रामेश्वरलाल पचार, दादा रामचंद्र सिंह पचार व दादी गीता देवी ने पहले देहदान का मन बनाया। उनकी प्रेरणा से पारिवारिक सदस्य सुमन बाहेती तथा सांवली निवासी रामप्रसाद व पत्नी अंजू ने भी देहदान का संकल्प ले लिया। इन सभी का संकल्प पत्र फिर एक साथ भरा गया।

गांव में हुआ कार्यक्रम

देहदान का संकल्प पत्र भरने का कार्यक्रम चंदपुरा गांव में ही हुआ। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान नागा के मुख्य अतिथि में इस दौरान श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. सरयू सैन व डॉ. दीपक यादव ने संकल्प पत्र भरवाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, धोद ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र समोता, रणवीर सिंह बुरडक रहे।

मानवता के लिए दान

परिवार ने देहदान का फैसला मानवता व मेडिकल कॉलेज के हित को ध्यान में रखकर लिया है। बकौल रामचंद्र कुछ महीनों पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज में देह की कमी से पीजी की मान्यता पर संकट का समाचार सुना था। तब उन्होंने देहदान करने पर विचार किया था। पर जब घर में बेटी का जन्म हुआ तो मानवता व मेडिकल कॉलेज का हित देखते हुए दान में अपनी देह को ही देने का संकल्प कर लिया।