23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar Accident: 6 सैकंड में मौत के आगोश में समाई जिंदगी, हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Social Media Viral Video: घटना की भयावह तस्वीरें एक दूरी पर चल रही दूसरी कार के डैशकैम में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना 30 मई की शाम करीब 5 बजकर 33 मिनट दो सैकंड की है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Jun 04, 2025

सड़क पार कर रहे ईंट भट्ठा मालिक सुभाष जोशी (फोटो: पत्रिका)

6 Second Live Death: नीमकाथाना के सदर थाना इलाके के चला चौकड़ी रोड पर बीते शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था सड़क पार कर रहे ईंट भट्ठा मालिक सुभाष जोशी (57) व्यक्ति को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। महज 6 सेकंड में जिंदगी हमेशा के लिए मौत की आगोश में चली गई थी।

घटना की भयावह तस्वीरें एक दूरी पर चल रही दूसरी कार के डैशकैम में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना 30 मई की शाम करीब 5 बजकर 33 मिनट दो सैकंड की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधेड़ व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। तभी दूर से आती कार का चालक हॉर्न बजाते हुए चेतावनी देता है, लेकिन युवक संभल पाता इससे पहले ही हादसा हो जाता है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चला निवासी सुभाष जोशी उछलकर पहले कार के बोनट पर गिरा, फिर हवा में उछलता हुआ सिर के बल सड़क पर गिरा और दो पलटियां खाते हुए मौके पर ही गिर पड़ा।

5 बजकर 33 मिनट 8 सैकंड पर उसकी मौत हो गई। डैशबोर्ड के कैमरे में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद चालक ने वाहन को धीमा किया था, लेकिन वह रुका नहीं और मौके से भाग निकला। लोगों ने तुरंत घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने दी रिपोर्ट

इधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया। हादसे के दो दिन बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो हरकत में आई पुलिस ने मंगलवार को कार और तिवाड़ी की ढाणी नबर दो, तन रलावता जाजोद निवासी चालक बहादुर सिंह मीठारवाल को ट्रेस कर लिया। फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक से पूछताछ कर रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : 2 साल पहले भर्ती हुए अग्निवीर की घर पहुंची पार्थिव देह, अपने लाल को देख बिलख पड़ी मां, 1 महीने पहले ही हुई थी सगाई

जांच कर रहे हैं

गाड़ी चौकड़ी से चला की तरफ आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी को डिटेन कर लिया है और गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर परिजनों की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट पर जांच जारी है।

राजेश डूडी, थानाधिकारी, सदर थाना, नीमकाथाना

यह भी पढ़ें : Sikar Crime: छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर सगे बड़े भाई की निकाल दी आंते, कान काटकर तोड़ी पसलियां, कोर्ट ने सुनाई ये सजा