20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के प्यार में डूबी माशुका ने मां होकर तीन महिने की दूध मुहीं बच्ची के साथ कर दी नाइंसाफी

पुलिस ने बताया कि गांव नेहरा की ढाणी तन कोलसिया निवासी मनोज मेघवाल ने रिपोर्ट दी

2 min read
Google source verification
married woman extramarital affair with young boy

married woman extramarital affair with young boy

नवलगढ़. नेहरा की ढाणी तन कोलसिया निवासी एक विवाहित अपने तीन माह की मासूम बच्ची को छोडकऱ घर से भाग गई। पुलिस ने बताया कि गांव नेहरा की ढाणी तन कोलसिया निवासी मनोज मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी मिंटू 30 मार्च को रात को करीब ढाई बजे तीन माह के बच्चे को छोडकऱ बिना बताए घर से कहीं चली गई। उसे एक पल भी अपनी बिलखती हुई बच्ची का ख्याल नही आया और उसने मासूम के साथ नाइंसाफी कर दी। रिपोर्ट में छऊ निवासी सुनील पर विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।

व्यक्ति से मारपीट
झुंझुनूं. निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने गए एक व्यक्ति से करीब एक दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी।पीडि़त ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीडि़त जाफर तेली ने बताया कि शनिवार रात को चूरू बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने गया था।इस दौरान हथियारों से लैस शोकत, शकील, जमील, सलीम ने मारपीट कर दी।

लडक़ी को भगाने का आरोप
बुहाना. पुलिस थाना में लडक़ी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाणी गुगन निवासी एक जने ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गोधा का बास निवासी आशीष कुमार उसकी लडक़ी को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया। घर से भागी लडक़ी बालिग बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच थाना प्रभारी अनिल कुमार मीणा को सौंप दी है।

2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव के बाद फिर 10 अप्रेल के लिए पुलिस का अलर्ट, सुरक्षा चाक चौबंद

CM Sikar Live : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची श्रीमाधोपुर, प्रबुद्धजनों और लाभार्थियों के साथ कर रही है जनसंवाद