
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)
राजस्थान के सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने के पहले प्रदीप ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। जब प्रदीप की मां ने गेट को खटखटाया तो उसने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। पिता के घर आने पर उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो प्रदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची और शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सीकर पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप का परिवार सीकर शहर के वार्ड नंबर 64 का रहता है। मृतक प्रदीप टेंपो चलाने का काम करता है। दोपहर में लौटाने के बाद प्रदीप ने कमरा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद जब प्रदीप की मां ने गेट को खटखटाया तो प्रदीप ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। पिता के आने पर उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो प्रदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला।
पुलिस के अनुसार प्रदीप ने कपड़े से फांसी का फंदा बनाया और फिर कुंदे पर डालकर उस पर लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
Published on:
27 Jan 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
