29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक के साथ किया कुकर्म, डरा धमकाकर करवाया जेंडर चेंज, जानें पूरा मामला

सीकर जिले में 22 वर्षीय युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद युवक को ढाणी में ले जाकर कुकर्म किया और उसके वीडियो बना लिए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

May 05, 2025

rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर जिले में 22 वर्षीय युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद युवक को ढाणी में ले जाकर कुकर्म किया और उसके वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़ित सीकर में ले जाकर जेंडर भी चेंज करवाया। आरोपी ने इसके बाद करीब तीन महीने तक पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहपुर सदर थाने में 22 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया है।

तीन साल पहले हुई दोस्ती

एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 3 साल पहले उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी। आरोपी ने पीड़ित से बातें करके उसे अपना मित्र बना लिया और सोशल मीडिया पर कई घंटों तक चैटिंग करता था। आरोपी ने पीड़ित को फरवरी 2025 में फोन करके मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि आरोपी उसे उसके साथ खेतों में बनी एक ढाणी में ले गया और वहां युवक को बंधक बनाया और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया।

बनाया अश्लील वीडियो

आरोपी ने ढाणी में पीड़ित को डरा-धमका कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड भी कर लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़ित को 10- 12 दिन अपने साथ रखकर गलत काम किया। यही नहीं आरोपी पीड़ित का डरा धमकाकर सीकर ले गया और हॉस्पिटल में जेंडर भी चेंज करवा दिया।

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, जोधपुर की युवती ने लगाया IPL क्रिकेटर पर रेप का आरोप

तीन महीने तक किया शोषण

जेंडर चेंज के ऑपरेशन के बाद सीकर में दो-तीन डॉक्यूमेंट पर साइन भी करवाए और फिर अपने घर ले आया। आरोपी सुनील पीड़ित का पिछले करीब तीन महीने से शोषण कर रहा था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि एक मई को आरोपी सुनील ने शराब के नशे में युवक के साथ मारपीट की और फिर मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।