18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइटीआइ में ऑनलाइन के बाद फीस जमा कराने व सीट में नहीं होगी गड़बड़, विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

राज्य के सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में इस बार प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

2 min read
Google source verification
Admission in iti institution through online in rajasthan

आइटीआइ में ऑनलाइन के बाद फीस जमा कराने व सीट में नहीं होगी गड़बड़, विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

सीकर.

राज्य के सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में इस बार प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे पारदर्शिता तो आएगी ही साथ ही निजी आइटीआइ मनमर्जी से फीस नहीं वसूल सकेंगे। निजी आइटीआइ को फीस व सीट की संख्या भी ऑनलाइन बतानी पड़ेगी। राजस्थान प्राविधिकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर की ओर से सभी आइटीआइ को सीटों का आवंटन कर दिया गया है। सभी आइटीआइ में राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। विद्यार्थी एसएसओ आइडी या ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। जिले में सीकर, फतेहपुर व खूड़ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं, जबकि लक्ष्मणगढ़ व श्रीमाधोपुर में इसी सत्र से शुरुआत हो सकती है। अलग-अलग ट्रेड में प्रवेश आठवीं व दसवीं के अंकों के आधार पर होगा। कोर्स की अवधि एक व दो वर्ष है।


दसवीं व बारहवीं के समकक्ष
यदि किसी विद्यार्थी ने आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद किसी ट्रेड में प्रवेश लिया है। उसने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो उसे दसवीं के सभी विषयों की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। केवल हिन्दी व अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही उसे दसवीं उत्तीर्ण के समकक्ष मान लिया जाएगा। इसी प्रकार किसी ने दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो उसे अनिवार्य विषय उत्तीर्ण करते ही बारहवीं उत्तीर्ण के समकक्ष मान लिया जाएगा।

Read More :

Patrika Sting : पुलिस की नाक के नीचे बिक रहा है नशा, 100 रुपए में चाहे जितना माल...अफीम से लेकर ब्राउन शुगर तक सबकुछ


सीकर आइटीआइ
ट्रेड सीट
इलेक्ट्रिशीयन 42
फीटर 21
टर्नर 16
वायरमैन 21
आईसीटीएसएम 26
वेल्डर 21
डीमैन 26
पलम्बर 26


कितनी आइटीआइ
सरकारी 03
निजी 150

Read More :

मां ने बेटे को अंतिम बार दुलारा तो भर आई आंखें


आवेदन
18 जून से 09 जुलाई तक होंगे

राज्य के सभी राजकीय व निजी आइटीआइ में इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आवेदन 18 जून से 9 जुलाई तक होंगे। -विनोद पचार, अधीक्षक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीकर