29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब लुटेरे: एटीएम लूट मंदिर व मस्जिद में किया दान, घर में करवाया हवन

Fatehpur and Laxmangarh ATM Loot. सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर के दो एटीएम से 39 लाख रुपए लूटने वाले पपला गिरोह के अपराधियों का 'धार्मिक कनेक्शन' सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 23, 2022

अजब लुटेरे: एटीएम लूटने के बाद लुटेरों ने मंदिर व मस्जिद में किया दान, घर में करवाया हवन

अजब लुटेरे: एटीएम लूटने के बाद लुटेरों ने मंदिर व मस्जिद में किया दान, घर में करवाया हवन

robbery: सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर के दो एटीएम से 39 लाख रुपए लूटने वाले पपला गिरोह के अपराधियों का 'धार्मिक कनेक्शन' सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लूट गैंग में हिंदू व मुस्लिम युवक शामिल होने की वजह से राशि का एक हिस्सा मंदिर व मस्जिद के दान के लिए अलग निकाला गया था। यही नहीं आरोपी ने घर में हवन भी करवाया। पूछताछ में लक्ष्मणगढ़ में एटीएम काटने के दौरान ट्रे में रखे दस लाख रुपए की नकदी जलने की बाद भी आरोपियों ने कही है। ऐसे में पुलिस को भी लूट की वारदात जहां अनोखी लग रही है, वहीं लूट की राशि की बरामदगी परेशानी का सबब बन गई है। फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने फतेहपुर में लूट की राशि आपस में बांटने की बात स्वीकारी है। गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ इलाके के गढीभीमा निवासी दानवीर सिंह गुर्जर और लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बादुसर गांव निवासी बजरंग सिंह को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से लूटी गई रकम की वसूली करने का प्रयास कर रही है। साथ ही उनके साथी बुलंदशहर के बिलसुरी निवासी संदीप, हरियाणा के पलवल क्षेत्र के उटावड़ निवासी शाब्बीर, जाहिद,पलवल निवासी शीलू व एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें हरियाणा और उत्तरप्रदेश गई है।

लूट की रकम का धार्मिक सद्भाव से बंटवारा
गिरफ्तार आरोपी दानवीर सिंह से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में एटीएम तोडऩे की वारदात में छह आरोपी शामिल थे। इनमें से तीन हिन्दु और तीन मुस्लिम है। वारदात के बाद आरोपी कुछ समय तक बादूसर गांव में रूके। बाद में रोरू छोटी होते हुए रवाना हो गए। रास्ते में गैस कटर व अन्य ओजार फैंक दिए और रकम का बंटवारा किया गया। एटीएम लूट की वारदात में यह तय होता है कि कटर व प्लेट निकालने वाले को दो-दो लाख अतिरिक्त दिए जाते हैं। इसके अलावा पांच सौ से छोटे नोट मिलने पर उन्हें धार्मिक कार्य पर खर्च किया जाता है। इन वारदातों में मिले छोटे नोट भी आधे मंदिर व आधे मस्जिद के लिए निकाले गए। मस्जिद के लिए निकाले गए रुपए गिरोह से जुड़े मुस्लिम आरोपियों को सौंप दिए गए। मंदिर की राशि दानवीर ने रख ली। वारदात के बाद उसने शेरगढ़ में इन रुपए से हवन करवा दिया।

फतेहपुर-सालासर रोड पर खरीदा था सिलेंडर
एटीएम काटने की वारदात के लिए आरोपियों ने रैकी के दौरान फतेहपुर-सालासर रोड पर एक दुकान से गैस सिलेंडर की खरीद की थी। इस दौरान बजरंग बादूसर भी उनके साथ था। बजरंग सिंह ने भी रैकी के दौरान आरोपियों को दोनों एटीएम दिखाए थे।

8 मार्च को लूटे थे एटीएम
8 मार्च की रात को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने फतेहपुर कस्बे में बावड़ी गेट पर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख 38 हजार 700 तथा लक्ष्मणगढ़ में एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख 89 हजार 500 रुपए की राशि लूट ली थी। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी लक्ष्मणगढ़ व फतेपहुर पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए पांच टीमों का गठन किया था। जिसे 12 दिन में सफलता मिली है।