27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतम् जलम् अभियान : ग्रामीणों में भागीरथ बनने का जोरदार उत्साह, चमचमा उठे ये कुंड

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर कार्यक्रम हुए।

2 min read
Google source verification
Amritam jalam

अमृतम् जलम् अभियान : ग्रामीणों में भागीरथ बनने का जोरदार उत्साह, चमचमा उठे ये कुंड

सीकर. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर कार्यक्रम हुए। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान किया। श्रमदान के बाद कई जल स्त्रोतों की सूरत बदली हुई नजर आई। आखिर में आमजन ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। लोगों ने पत्रिका के अभियान की सराहना की। धोद के अनोखू ग्राम पंचायत के दीपपुरा चारणान गांव में ग्रामीणों में भागीरथ बनने को लेकर उत्साह दिखा।

इस मौकेपर सरपंच पोखर सिंह रणवा ने पत्रिका के अभियान की सहराहना करते हुए कहा की ऐसी सामाजिक पहल से लोगो में जागरूकता आएगी। कार्यक्रम में बोदुदान कविया, जगदीश प्रसाद कुमावत, संदीप रणवा, संजय रणवा, रामनिवास वर्मा, अखेदान कविया, किस्तूरी देवी, केशर रणवा, पप्पू सिंह, जगदीश बाजिया, श्यामलाल, श्रीकिशन रणवा, नेमीचंद भीम, हीरा लाल रणवा, नेमीचन्द, झाबरमल, मुकेश, राजपाल रणवा आदि मौजूद रहे।

चमचमा उठा राम कुंड
खाटूश्यामजी. अभियान में अलोदा तिराहे पर रविकरणदास आश्रम स्थित प्राचीन राम कुंड में श्रमदान हुआ। भाजपा खाटूश्यामजी मंडल अध्यक्ष पूर्णमल हरनाथका एवं सहायक निदेशक सतत साक्षरता प्रमोद शर्मा ने अभियान की शुरूआत की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों, युवाओं, छात्रों, ग्रामीणों एवं शिक्षकों का कारवां जुड़ता गया और कुछ ही घंटों में राम कुंड को निर्मल कर दिया। अभियान में न्यू किंग्स एकेडमी निदेशक महिपाल राबिया, शशिबाला स्वामी, ऊषा स्वामी, उपाध्यक्ष शंाति सामरिया व संतोष जांगिड़, महामंत्री पुष्पा यादव व चांदनी शर्मा, प्रिंसिपल सुनिल काजला, स्कूल निदेशक विक्रम यादव, समाजसेवी मुकेश बुरडक़, कॉलेज निदेशक मूलचंद मावलिया, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया, भाकिमो मंडल अध्यक्ष मोहन मावलिया, बलबीर सामोता, सुरेश मील, पार्षद भगवान सहाय सामेता, प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा, शिक्षक फूलाराम भादू, पुरूषोत्तम शर्मा, सुजल स्वामी आदि मौजूद रहे।

शादी के 14 माह बाद विवाहिता का सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल, पढ़ने वालों की आंखें हो गई नम

शेखावाटी की बेटियां भी चौके-छक्के लगाने को तैयार, महिला क्रिकेट का बढ़ा क्रेज