
Anandpal Gang Again active in sikar rajasthan
सीकर. आनंदपाल की मौत के बाद गैंग कमान संभाल रहे सुभाष बराल और राजू ठेहठ की गैंग सदस्यों के बीच एक बार फिर गैंगवार छिड़ गई है। हालांकि इस बार लड़ाई फेसबुक पर डाले गए कमेंट के कारण भडक़ी है। जिसमें एक हार्डकोर अपराधी के घर सात फायर किए गए हैं। जिनमें बराल की गैंग से जुड़े गुर्गों पर शक है। फायर मकान के गेट व खिड़कियों पर करने से हार्डकौर अपराधी जिंदा है। जिसने पुलिस को रिपोर्ट देकर दो अपराधियों के नाम बताए हैं।
इधर, रात दो बजे सूने गांव में बंदूक की गोलियों की आवाज से दहशत का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के खाली खौल बरामद कर फायरिंग करने वालों की नाकाबंदी करवाई। लेकिन, अगले दिन भी उनका सुराग नहीं लगा पाई थी। गौरतलब है कि 20 अगस्त 2018 को भी राजू ठेहठ के नजदीकी रहे मनोज ओला पर दिन-दहाड़े फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की जा चुकी है। जिसमें बराल के बेटे का नाम होने की संभावना मनोज ओला ने पुलिस को बताई थी।
यह है पूरा मामला
-सीकर एएएसपी तेजपाल सिंह के अनुसार फायरिंग का मामला सीकर सदर थाना इलाके के गांव सेवा का है।
-देवेश नाम के युवक व उनके साथियों पर फायरिंग का शत जताया जा रहा है। वास्तविकता विस्तृत जांच में सामने आएगी।
-आरोप है कि पिछले दिनों आनंदपाल व सुभाष गैंग के मनोज ओला पर बदमाशों ने सीकर में फायरिंग की।
-मनोज ओला को सीकर में झुंझुनूं बाइपास स्थित एक दुकान पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने छह गोलियां मारी थी।
-गंभीर रूप से घायल ओला को सीकर से जयपुर रैफर करना पड़ा था।
-इसी मामले से जुड़ी एक फेसबुक पोस्ट पर देवेश नाम की आईडी से कमेंट कियाा गया।
-देवेश के कमेंट को लेकर मनोज ओला गुट का सुखदेवा राम व अन्य लोग दिन में उसे समझाने उसके घर गए।
-देवेश घर पर नहीं मिला। फिर देवेश व उसके साथ रात 2 बजे सुखदेवा राम के घर गए और वहां 5-6 हवाई फायर किया।
आरोपितों की तलाश
समाचार लिखे जाने तक पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। एएसपी सिंह का कहना है कि फिलहाल जो आरोप लगाए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है।
Updated on:
15 Sept 2018 11:28 am
Published on:
14 Sept 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
