
sikar firing
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। किसी ना किसी बहाने से बदमाश एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। पिछले दिनों हिस्ट्रीशीटर मनोज ओला को गोलियों से भूना गया और अब इसी की गैंग के एक सदस्य पर फायरिंग की गई है।
यह है पूरा मामला
-सीकर एएएसपी तेजपाल सिंह के अनुसार फायरिंग का मामला सीकर सदर थाना इलाके के गांव सेवा का है।
-देवेश नाम के युवक व उनके साथियों पर फायरिंग का शत जताया जा रहा है। वास्तविकता विस्तृत जांच में सामने आएगी।
-आरोप है कि पिछले दिनों आनंदपाल व सुभाष गैंग के मनोज ओला पर बदमाशों ने सीकर में फायरिंग की।
-मनोज ओला को सीकर में झुंझुनूं बाइपास स्थित एक दुकान पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने छह गोलियां मारी थी।
-गंभीर रूप से घायल ओला को सीकर से जयपुर रैफर करना पड़ा था।
-इसी मामले से जुड़ी एक फेसबुक पोस्ट पर देवेश नाम की आईडी से कमेंट कियाा गया।
-देवेश के कमेंट को लेकर मनोज ओला गुट का सुखदेवा राम व अन्य लोग दिन में उसे समझाने उसके घर गए।
-देवेश घर पर नहीं मिला। फिर देवेश व उसके साथ रात 2 बजे सुखदेवा राम के घर गए और वहां 5-6 हवाई फायर किया।
आरोपितों की तलाश
समाचार लिखे जाने तक पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। एएसपी सिंह का कहना है कि फिलहाल जो आरोप लगाए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है।
VIDEO : सीकर में history sheeter manoj ola पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, इस कार के मालिक के उड़े होश
Updated on:
14 Sept 2018 03:32 pm
Published on:
14 Sept 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
