15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ANANDPAL SINGH गिरोह का चौंकाने वाला खुलासा, इस बार फर्जीवाड़े में एक्सपर्ट निकला ये खास गुर्गा

चूरू एसपी राहुल बारहट ने बताया कि सीकर जिले के गांव कंवरपुरा निवासी तेजपाल सिंह आनंदपाल सिंह का गुर्गा है।

2 min read
Google source verification
gangster anandpal

Anandpal Singh Aide suresh arrested

सीकर. पूरे राजस्थान में तहलका मचा देने वाले कुख्यात अपराधी गैंगस्टर आंनदपाल का एनकांउटर हुए सालभर होने को है। 24 जून 2017 को राजस्थान के चूरू जिले के गांव मालासर में राजस्थान पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह ने आनंदपाल का एनकांउटर कर दिया था। आनंदपाल के खामोश हो जाने के बाद पूरी गैंग में सन्नाटा पसर गया था, मगर इन दिनों आनंदपाल की गैंग एक बार फिर चर्चा में है। वो उसी चूरू जिले में जहां आनंदपाल का खात्मा हुआ।

READ : राजस्थान के पीरामल खानदान की बहू बनेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी


आनंदपाल का गुर्गा तेजपाल गिरफ्तार

-चूरू एसपी राहुल बारहट ने बताया कि सीकर जिले के गांव कंवरपुरा निवासी तेजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
-तेजपाल सिंह पर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था। यह आनंदपाल सिंह के खास गुर्गो में एक है।
-तेजपाल सिंह रविवार को बाइक पर कहीं जा रहा था। गांव ढाढऱ टोल नाका के पास कार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
-घायल होने पर वह फर्जी नाम से चूरू के भरतिया अस्पताल में भर्ती हो गया। यहां किसी व्यक्ति ने उसे पहचान लिया।
-सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर पुलिस ने आरोपित को देखकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

आनंदपाल के गुर्गे के पास मिले हथियार


तेजपाल के बारे में सूचना पाकर चूरू एसपी राहुल बारहट, आईपीएस केशरसिंह शेखावत, एएसपी अनिल चौहान, डीएसपी देवेंद्र ङ्क्षसह ने अस्पताल पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में पूछताछ शुरू की। पुलिस ने तेजपाल के पास से 18 जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया है।


एटीएस ने रखा था 50 हजार का ईनाम

सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2016 में एटीएस ने तेजपाल सिंह व राजू ठेठ गैंग के भंवरलाल पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। वहीं सितंबर 2015 में पुलिस हिरासत से आनंदपाल सिंह को भगाने में भी तेजपाल सिंह ने सहयेाग किया था।

जयपुर में फायरिंग कर भाग रहे आनंदपाल सिंह के साथ उस समय तेजपाल ङ्क्षसह ही था। वहीं भादरा में लाखों रुपए की लूट में भी तेजपाल सिंह मुख्य आरोपित है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित हथियार लेकर कहां जा रहा था। किस घटना को अंजाम देना चाहता था।